27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह: मुहर्रम पर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर दिखाया हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें

गिरिडीह जिले में मुहर्रम के मौके पर शनिवार की अहले सुबह जिले भर में अखाड़ा कमिटियों के द्वारा जगह- जगह एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब व खेल का प्रदर्शन किया गया. लोगों ने कई हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया और तिरंगे फहराये.

Undefined
गिरिडीह: मुहर्रम पर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर दिखाया हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें 8

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले में मुहर्रम के मौके पर शनिवार की अहले सुबह जिले भर में अखाड़ा कमिटियों के द्वारा जगह- जगह एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब व खेल का प्रदर्शन किया गया. शनिवार को मुहर्रम के मौके पर तमाम इमामबाड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Undefined
गिरिडीह: मुहर्रम पर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर दिखाया हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें 9

शनिवार की सुबह शहरी क्षेत्र के बरवाडीह, बुढियाखाद, पचंबा, बिशनपुर के अलावे विभिन्न इलाकों से दर्जनों अखाड़ा जुलूस निकाली गई. इस दौरान अखाडा – जुलूस में शामिल लोगों ने कई हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया और तिरंगे फहराये.

Undefined
गिरिडीह: मुहर्रम पर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर दिखाया हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें 10

इस दौरान जुलूस में शामिल लोग द्वारा लहराया जा रहा राष्ट्रीय ध्वज, इनके देशप्रेम को दर्शा रहा था. इधर मुहर्रम के मौके पर निकलने वाली अखाड़ा व जुलूस को लेकर पुलिस – प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद थी.

Undefined
गिरिडीह: मुहर्रम पर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर दिखाया हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें 11

शनिवार की सुबह अखाड़ा जुलूस में शामिल युवाओं की टोली पारंपरिक हथियारों से लैस होकर तलवारबाजी, लाठी, फरसा व सिपल आदि से करतब दिखा रहे थे.

Undefined
गिरिडीह: मुहर्रम पर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर दिखाया हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें 12

बता दें कि शनिवार की शाम को भी जिले भर में धूमधाम के साथ मुहर्रम के मौके पर अखाड़ा निकाला जाएगा. जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. चितरोकुरहा में साहू परिवार 100 साल से मुहर्रम मनाते आ रहा है. राजेंद्र साव, लेखराज साव, दीपक साव, सुरेश साहू, विक्रम कुमार साव, दिनेश साव, राजेश साव, रामचंद्र साव आदि ने बताया कि भातू तेली ने मुहर्रम मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी. इसका निर्वहन पीढ़ी दर पीढ़ी आज तक होती आ रही है.

Undefined
गिरिडीह: मुहर्रम पर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर दिखाया हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें 13

अखाड़ा कमेटी के मंसूर आलम ने बताया कि चार बजे हमारी कमेटी ताजिया निकालेगी. दरी मुहल्ला इमामबाड़ा में मोजाविर द्वारा फातिहा पढ़ने के बाद ताजिया आगे बढ़ता है.

Undefined
गिरिडीह: मुहर्रम पर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर दिखाया हैरतअंगेज करतब, देखें तस्वीरें 14

एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुकेश कुमार महतो, मनोज कुमार, नोशाद आलम, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अलावे सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान अपने – अपने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर देर रात से ही मुस्तैद दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें