8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Mandir Reopen Latest News : 5 महीने बाद चतरा के मां भद्रकाली मंदिर का खुला कपाट, ऐसे करें दर्शन

झारखंड सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद धीरे-धीरे मंदिरों का कपाट खुलना शुरू हो गया है. शुक्रवार की शाम चतरा के मां भद्रकाली मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. सरकार ने मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था की है.

Jharkhand Mandir Reopen Latest News (विजय शर्मा, इटखोरी, चतरा) : झारखंड में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति के बाद धीरे-धीरे धार्मिक स्थल खुलने लगे हैं. इसी कड़ी में चतरा का मां भद्रकाली मंदिर का कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार की शाम 4 बजे से खोल दिया गया. अप्रैल महीने से बंद इस मंदिर के खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी देखी जा रही है.

शुक्रवार को चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव सह सीओ राम विनय शर्मा व बीडीओ साकेत सिन्हा की उपस्थिति में शर्तों के साथ मंदिर खोला गया. इस मौके पर प्रबंधन समिति के सदस्य व सभी पुजारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पूजन कार्य करने को कहा.

इस दौरान जहां बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है, वहीं एक घंटे में 100 श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य है. गत अप्रैल माह से मंदिर के बंद रहने के बाद शुक्रवार से खुलने से पुजारी, दुकानदार व श्रद्धालुओं में काफी खुशी है.

Also Read: Jharkhand Mandir Reopen News : 18 सितंबर से बाबा मंदिर का खुलेगा कपाट, E- Pass के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी है. इसके लिए झारखंड दर्शन की साइट www.jharkhanddarshan.nic.in पर E-Pass के लिए बुकिंग कर सकते हैं. इस लिंक पर जाकर व्यक्तिगत या परिवार बुकिंग के ऑप्शन में क्लिक करें. क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा. इसमें अपनी जानकारी भरनी होगी. इसके तहत दर्शन की तिथि, समय, दर्शनार्थी का राज्य, जिला, पंडा का नाम (यदि उपलब्ध हो), मोबाइल नंबर और ID प्रूफ देना होगा. इन सभी जानकारी को भरने के बाद अगले पेज के लिए क्लिक करना होगा. इसे क्लिक करते ही E-Pass का दर्शन स्लिप प्राप्त होगा.

यह भी रखें ध्यान

– एक सप्ताह एडवांस में भी E-Pass बुक कर सकते हैं
– एक व्यक्ति को सप्ताह में एक E-Pass ही मिलेगा
– E-Pass में अंकित दर्शन की तिथि और समय के बाद आने पर दर्शन की अनुमति नहीं होगी
– गर्भवती महिला या अन्य किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को दर्शन की अनुमति नहीं होगी
– 18 साल से ऊपर के व्यक्ति को ही बाबा भोलेनाथ दर्शन करने की अनुमति होगी
– मंदिर में दर्शन करने के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टैंसिंग का हर हाल में पालन करना होगा
– कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले दर्शनार्थियों को ही मंदिर में आने की अनुमति होगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel