10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के जामताड़ा जिले के तीन सरकारी स्कूलों में होगी सीबीएसई की पढ़ाई, इंग्लिश मीडियम में पढ़ेंगे बच्चे

Jharkhand News: जामताड़ा जिले में जिन विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिलेगी, उनका चयन कर लिया गया है. इसके तहत राज्य के हर जिले के एक-एक बालिका विद्यालय, एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अलावा सभी जिला स्कूल को शामिल किया गया है.

Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा जिले के बच्चों को तीन सरकारी स्कूलों में सीबीएसई की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. इसके तहत प्रथम फेज में जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय जामताड़ा में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू होगी. इन विद्यालयों को सीबीएसइ बोर्ड की मान्यता को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी की गई है. सिर्फ विभाग की ओर से औपचारिकता बाकी है. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने एनओसी का प्रस्ताव विभाग को भेजा था, जहां स्वीकृति दे दी गयी है.

उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा

गौरतलब है कि जामताड़ा जिले में जिन विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिलेगी, उनका चयन कर लिया गया है. इसके तहत राज्य के हर जिले के एक-एक बालिका विद्यालय, एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अलावा सभी जिला स्कूल को शामिल किया गया है. जामताड़ा जिले में जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जामताड़ा व बालिका उच्च विद्यालय जामताड़ा शामिल हैं, लेकिन प्रथम फेज में जिले के जेबीसी प्लस-टू उच्च विद्यालय को सीबीएसई की मान्यता दी जा रही है. दूसरे फेज में बालिका उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय जामताड़ा को सीबीएसई की मान्यता दी जायेगी. इन विद्यालयों को संसाधन युक्त बनाने में करोड़ों खर्च किये जायेंगे. सरकार ने इन विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय का नाम दिया है.

Also Read: Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन से झारखंड मर्माहत, सीएम हेमंत सोरेन ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
कक्षा 12वीं तक की होगी पढ़ाई

सरकारी सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होगी. विद्यालयों में फिलहाल वर्तमान प्रक्रिया के तहत नामांकन लिया जायेगा, लेकिन भविष्य में इन विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा लेने की तैयारी है. इन विद्यालयों में शिक्षकों के चयन में सरकारी विद्यालय के वैसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी, जो निजी विद्यालय से सरकारी विद्यालय में आये हों.

भवन का किया गया सत्यापन

सीबीएसई की मान्यता देने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के जेई व भवन प्रमंडल ने जेई ने जेबीसी प्लस-टू उच्च विद्यालय में भवन का सत्यापन किया. सत्यापन के लिए समग्र शिक्षा अभियान की ओर से भवन की रिपोर्ट राज्य को भेजी जायेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में एक बार फिर बारिश के आसार, बसंत पंचमी पर कैसा रहेगा मौसम
नयी बिल्डिंग का कार्य चालू

सीबीएसई के लिए विभाग से जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में एक अलग से बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा जेबीसी विद्यालय के कैंपस में सभी पुराने भवनों का मरम्मत का कार्य जारी है. जिसमें विभाग की ओर से करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

क्या कहते हैं डीईओ

जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने कहा कि जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय को सीबीएसई की मान्यता के लिए सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

रिपोर्ट: उमेश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें