13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन से झारखंड मर्माहत, सीएम हेमंत सोरेन ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

Lata Mangeshkar Death: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पूर्व सीएम सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं ने इनके निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का आज रविवार को निधन हो गया. 92 वर्षीया लता मंगेशकर पिछले कुछ समय से अपनी बिगड़ी सेहत की वजह से अस्पताल में भर्ती थीं. इनके निधन से झारखंड भी मर्माहत है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पूर्व सीएम सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य नेताओं ने इनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.

देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. परमात्मा पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को दु:ख सहने की शक्ति दें.


Also Read: Lata Mangeshkar Death Live Updates: सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर नहीं रहीं, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
अपने श्रीचरणों में स्थान दें मां सरस्वती

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपने स्वरों से पूरे विश्व में भारतीय संगीत को प्रतिष्ठा दिलाने वाली सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन की दुःखद खबर से मन व्यथित है. मां सरस्वती लता दीदी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.


Also Read: Lata Mangeshkar death: लता मंगेशकर की अधूरी रह गई ये ख्वाहिश, खुद किया था इस बात का खुलासा
13 साल की उम्र में की थीं करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी. लता को भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’ के नाम से जाना जाता है और उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा इन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

Also Read: जब लता मंगेशकर का गाना सुन अपने आंसू नहीं रोक पाये बादशाह और शिल्पा शेट्टी, VIDEO

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel