32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब लता मंगेशकर का गाना सुन अपने आंसू नहीं रोक पाये बादशाह और शिल्पा शेट्टी, VIDEO

रियेलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट 15 जनवरी से टीवी पर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. चैनल ने शो के कई प्रोमो जारी किए गए हैं और उनमें से एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रियेलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) 15 जनवरी से टीवी पर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. चैनल ने शो के कई प्रोमो जारी किए गए हैं और उनमें से एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट को इतनी खूबसूरती से स्वर कोकिला लता मंगेशकर का सॉन्ग गाते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर शो के जज बादशाह और शिल्पा शेट्टी बेहद इमोशनल हो जाते हैं.

टीज़र में आप देख सकते हैं कि इशिता विश्वकर्मा नामक कंटेस्टेंट को मंच पर बुलाया जाता है. वो लता मंगेशकर की ‘तू जहां जहां चलेगा’ सॉन्ग गाती हैं और यह बादशाह और शिल्पा दोनों हैरान कर देता है. बादशाह रोने लगते हैं और शिल्पा और किरण खेर उन्हें खुद को संभालने के लिए कहते हैं. परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा इशिता से कहती हैं, ”आज तुम कमाल हो. वह मंच पर जाती है और उसे गले लगाती है.”

लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गीत के संगीत निर्देशक मदन मोहन थे. गाने के बोल राजा मेहदी अली खान ने लिखे हैं. फिल्म में अभिनेता सुनील दत्त, साधना, प्रेम चोपड़ा, मुकरी, शिवराज और अनवर हुसैन शामिल थे. जहां यह एक इमोशनल से भरा परफॉरमेंस था, वहीं एक प्रतियोगी था जिसने आग से खेलकर जजों को झकझोर कर रख दिया था. किरण की इस हरकत पर दिए गए कमेंट ने सभी को खूब हंसाया.

Also Read: बॉयफ्रेंड संग मार्केट एरिया में दिखीं करिश्मा तन्ना, वेडिंग डेट भी कर दी कंफर्म, VIDEO

इंडियाज गॉट टैलेंट का नया सीजन 15 जनवरी से प्रसारित होगा. तीनों के अलावा मनोज मुंतशिर भी जज के रूप में नजर आएंगे. मलाइका अरोड़ा और करण जौहर की जगह नए पैनल ने ले ली है. इस बार के होस्ट अर्जुन बिजलानी हैं. प्रोमो में वह अपनी भूमिका बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि इंडियाज गॉट टैलेंट का पहला सीजन 2009 में प्रसारित हुआ. उस समय किरण, अभिनेता सोनाली बेंद्रे और फिल्म निर्देशक शेखर कपूर जज थे. समय के साथ शो ने कई नए जजों का स्वागत किया, उनमें साजिद खान, धर्मेंद्र, फराह खान, करण जौहर शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें