Jharkhand Fire News| गोदरमाना (गढ़वा), अजित चौबे : झारखंड में पटाखे की दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गयी है. घटना गढ़वा जिले में रंका प्रखंड के गोदरमाना के मुख्य बाजार में हुई है. गोदरमाना मुख्य बाजार के कुश कुमार गुप्ता किराने और पटाखे की दुकान चलाते थे. इसी दुकान में सोमवार (10 मार्च 2025) को सुबह करीब 11:30 बजे आग लग गयी. इसमें दुकानदार कुश कुमार गुप्ता समेत 5 लोगों की मौत हो गयी.
आग लगने के बाद दुकान के अंदर बंद हो गये सभी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुश कुमार किराने और पटाखे की दुकान चलाते थे. पटाखे की दुकान के पीछे 2 गोदाम हैं. अचानक एक पटाखा फूटा और देखते ही देखते पटाखे की दुकान में आग लग गयी. इसमें दुकानदार समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. पटाखे में विस्फोट के बाद दुकान का शटर बंद हो गया और सभी 5 लोग उसी में बंद हो गये. आग बुझाये जाने के बाद जब सभी को गोदाम की दीवार को काटकर बाहर निकाला गया, तो सभी की मौत हो चुकी थी.
दुकानदार, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की हुई है मौत
मृतकों की पहचान दुकानदार कुश कुमार गुप्ता (45), अजित कुमार केसरी, सुशीला केरकेट्टा (18), आयुष कुमार केसरी (10) और पियूष कुमार केसरी (8) के रूप में हुई है. गोदरमाना के रहने वाले आयुष और पियूष दोनों सगे भाई थे. दुकान में पटाखा खरीदने गये थे. अजित कुमार केसरी भंडरिया प्रखंड के नौका गांव के रहने वाले थे. सुशीला केरकेट्टा उसी दुकान में काम करती थी. वह रंका प्रखंड के बरवाही गांव की रहने वाली थी.

सभी 5 लोगों की मौत दम घुटने से हुई
ग्रामीणों ने बताया कि दुकान में जब आग लगी, तो किसी को मालूम नहीं था कि अंदर 5 लोग फंसे हुए हैं. बाद में पता चला, तो गोदाम के पीछे की दीवार तोड़कर सभी 5 लोगों को निकाला गया. इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. सभी की मौत दम घुटने से हुई है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
छत्तीसगढ़ से आये दमकल वाहन ने बुझायी आग
आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से दमकल वाहन आया. ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर आधे घंटे के भीतर काबू पा लिया.
Garhwa, Jharkhand: Five people, including three minors, died as a fire broke out in a firecracker shop in the Ranka police station area. Firecrackers were kept outside the shop. When a fire broke out, children and the shop owner went inside the shop in panic and died of…
— ANI (@ANI) March 10, 2025
ऐसे हुई 5 लोगों की मौत
पटाखा दुकान में जिस वक्त विस्फोट हुआ, उस समय दुकानदार के अलावा एक ग्राहक, एक महिला कर्मचारी और 2 बच्चे दुकान में मौजूद थे. जैसे ही पटाखे में आग लगी, दुकान का शटर बंद हो गया. सभी 5 लोग दुकान में फंस गये. पटाखों में विस्फोट से निकले धुआं की वजह सभी की दम घुटने से मौत हो गयी. हालांकि, यह किसी को नहीं मालूम कि दुकान का शटर कैसे बंद हो गया. आग बुझने के बाद दुकानदार की खोजबीन की गयी, तो मालूम हुआ कि वह तो अंदर ही है.
इसे भी पढ़ें
10 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें रेट लिस्ट
Jharkhand Assembly Uproar: कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर झारखंड विधानसभा में भाजपा का हंगामा
बिहार जाना हुआ आसान, रांची-जयनगर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, ये है रूट और टाइम-टेबल
SNMMCH में कभी भी ठप हो सकती है पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था

