13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के डीजीपी ने सरायकेला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया मंत्र, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

Jharkhand News, सरायकेला न्यूज : झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा आज शनिवार को सरायकेला जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा स्थित पुलिस कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा करते हुए पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया.

Jharkhand News, सरायकेला न्यूज : झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा आज शनिवार को सरायकेला जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा स्थित पुलिस कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा करते हुए पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया.

झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) मुरारी लाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल होमकर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक (सीआरपीएफ) डीटी बनर्जी ने आज शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान इन्होंने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा अवस्थित पुलिस कैम्प का भी दौरा किया. इसके साथ ही एंटी नक्सल ऑपरेशन की भी समीक्षा की.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में मानसून कब दे रहा दस्तक, आज किन जिलों में वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश, पढ़िए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने पुलिस के जवानों से भी बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया. इसी क्रम में रायजामा एवम कांडरकुटी गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आवश्यक सामग्रियों जैसे साड़ी, धोती, छाता, फुटबॉल, स्पोर्ट्स शूज इत्यादि का वितरण किया. मौके पर जिला के पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, सीआरपीएफ 193 बटालियन के समादेष्टा पेउसजो एपॉ, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) पुरुषोत्तम कुमार, एसडीपीओ सरायकेला राकेश रंजन समेत खरसावां, कुचाई, चौका, आमदा एवं चांडिल के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे.

Also Read: Monsoon से पहले झारखंड के किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा बीज, कालाबाजारी पर लगेगी रोक, कृषि जागरूकता रथ रवाना करते बोले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel