21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धार्मिक भावनाओं में उलझाकर गिरिडीह के महिला से ठगे आठ लाख के जेवर, पुलिस कर रही छानबीन

दुर्गा मंडप यूनियन बैंक के समीप बाइक पर सवार दो युवक उनके करीब पहुंचे और रोककर पता पूछने लगे. पूछा कि यहां एक योगा क्लास चलती है. क्या वह जानती हैं? हंसा ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानती हैं. इतना कह आगे बढ़ने लगीं, तभी दोनों युवकों ने महिला को रोक धार्मिक भावनाओं में उलझाना शुरू कर दिया.

गिरिडीह शहर के आइसीआर रोड स्थित बड़की दुर्गा मंडप यूनियन बैंक के समीप एक महिला से दो युवकों ने भूत-भविष्य की बातों में उलझा कर करीब आठ लाख रुपये मूल्य के जेवर ठग लिये. घटना रविवार शाम की है. भुक्तभोगी महिला दर्जी मोहल्ला तिरंगा चौक निवासी हंसा भारतीय हैं. घटना सामने आने के बाद नगर थाना पुलिस रेस हो गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये ठगों की तलाश में जुट गयी है. आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि महिला को धार्मिक भावनाओं में उलझा कर ठगी की गयी है. पुलिस टीम काम कर रही है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बताया जाता है कि हंसा भारतीय गांधी चौक स्थित अपने पुत्र नीलकमल भारतीय की कपड़ा दुकान पर गयी थीं. वह दुकान से घर लौट रही थीं. इसी दौरान बड़की दुर्गा मंडप यूनियन बैंक के समीप बाइक पर सवार दो युवक उनके करीब पहुंचे और रोककर पता पूछने लगे.

पूछा कि यहां एक योगा क्लास चलती है. क्या वह जानती हैं? हंसा ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानती हैं. इतना कह आगे बढ़ने लगीं, तभी दोनों युवकों ने महिला को रोक धार्मिक भावनाओं में उलझाना शुरू कर दिया. परिवार पर बहुत बड़ी विपत्ति आने की बात कह झांसे में ले लिया. इसके बाद ठगों की चाल में फंस हंसा भारतीय ने शरीर पर मौजूद आभूषण उन्हें दे दिया. हंसा भारतीय के बेटे नीलकमल भारतीय की शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

गिरिडीह शहर में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

शहर में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. सोमवार को ठगों ने एक महिला से आठ लाख की ठगी की. दोनों ठगों ने कहा कि वे लोग बोधगया से आये हैं और आपका चेहरा देख कर कुछ बताना चाहते हैं. इसके बाद एक युवक ने कहा कि आपका चेहरा देख कर बता रहा हूं कि आपके परिवार के ऊपर बहुत बड़ी विपत्ति आने वाली है. मां दुर्गा का प्रकोप आपके परिवार के ऊपर है. इसी बीच ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य मौके पर पहुंचा और कहने लगा कि बाबा मेरी भी किस्मत के बारे में कुछ बता दो. इसके बाद उक्त युवक ने अपने पॉकेट से पांच-छह हजार रुपये निकाल कर बाबा (ठगी करने वाले युवक) को दे दिया. इसके बाद उक्त युवक कुछ दूर जाकर वापस आया और हाथ जोड़ कर बोलने लगा बहुत अच्छा लग रहा है बाबा मां दुर्गा ने दर्शन दे दिया. इतना सुनते ही महिला हंसा भारतीया उक्त युवक के झांसे में आ गयी और ठगी की शिकार बन गयी.

Also Read: रांची में पुत्र-पुत्री के मेडिकल में एडमिशन के नाम पर 55 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

मुट्ठी में थमा दिया कपूर और सारे जेवरात को रख लिया पर्स में

भुक्तभोगी महिला ने बताया कि उक्त युवक ने कहा कि हाथ में कपूर ले लीजिये और जितने जेवरात पहने है उसे उतार कर पर्स में रख लीजिये. महिला को लगा कि उन्हें उनके जेवरात को पर्स में ही रखने को बोला जा रहा है तो रख कर आगे बढ़ गयी. इसके बाद महिला ने अपने सारे जेवरात को पर्स में भर कर युवक को दे दिया. इसके बाद जैसे ही वह चंद कदम आगे बढ़ी तो दो अन्य युवक बाइक से काला हेलमेट लगाये हुए पहुंचे और फिर चारों युवक गायब हो गये.

सोना व हीरा के जेवरात पर किया हाथ साफ

भुक्तभोगी महिला हंसा भारतीया के पुत्र नीलकमल भारतीया ने बताया कि उनकी मां से करीब आठ लाख के जेवरात की ठगी हुई है. बताया कि उनकी मां सोने की दो कंगन (12-12 हीरा जड़ा हुआ), दो अंगूठी, एक हीरा की अंगूठी, सोने की माला पहनी हुई थी.

खंगाले जा रहे है सीसीटीवी फुटेज

इधर, घटना के बाद से एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय संजय राणा के नेतृत्व में लगातार मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस की टीम घटना के बाद से ही लगातार घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में गिरोह के एक सदस्य की तस्वीर मिली है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel