22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News : चतरा के हंटरगंज में पुलिस से लूटी रायफल बरामद, 5 नक्सली गिरफ्तार

Jharkhand Crime News, Chatra News, चतरा : हंटरगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव से गिरफ्तार 5 नक्सलियों के पास से पुलिस से लुटी गयी रायफल को बरामद किया है. वहीं 2 अमेरिकन मेड पिस्टल, 303 बोर का रायफल, 3 पिस्टल मैगजिन, 32 जिंदा कारतूस, 3 बाइक, विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल, लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 16 सीम कार्ड समेत लेवी के 3000 रुपये नकद बरामद हुआ है.

Jharkhand Crime News, Chatra News, चतरा : झारखंड के नक्सल प्रभावित चतरा जिला के हंटरगंज थाना स्थित मीरपुर गांव में पुलिस ने TPC के 3 और PLFI के 2 नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. SDPO अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान में कोशमाही से सटे पहाड़ी से नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी SDPO अविनाश कुमार ने पत्रकारों को दी.

हंटरगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव से गिरफ्तार 5 नक्सलियों के पास से पुलिस से लुटी गयी रायफल को बरामद किया है. वहीं 2 अमेरिकन मेड पिस्टल, 303 बोर का रायफल, 3 पिस्टल मैगजिन, 32 जिंदा कारतूस, 3 बाइक, विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल, लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 16 सीम कार्ड समेत लेवी के 3000 रुपये नकद बरामद हुआ है.

SDPO अविनाश कुमार ने कहा कि मीरपुर में बनाये जा रहे पुल को लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने निर्माण कार्य रोक दिया था. इसी मामले को लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलायी. इस छापेमारी अभियान में TPC के 3 और PLFI के 2 नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

Also Read: School Reopen Update In Jharkhand
:स्कूल खुले, लेकिन गाइडलाइन की उड़ी जमकर धज्जियां, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ न ही हैंड सैनिटाइज

उन्होंने अन्य नक्सलियों से भी सरेंडर कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है. साथ ही कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को भी नक्सलियों के बारे में सूचना देने की अपील की है, ताकि क्षेत्र में नक्सली घटनाओं पर अंकुश लगायी जा सके.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel