7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: धनबाद की आरुषि वंदना बनी एनएसयूआई के सोशल मीडिया की राष्ट्रीय संयोजक

झारखंड एनएसयूआइ की प्रखर प्रवक्ता धनबाद की आरुषि वंदना सिंह को एनएसयूआइ की सोशल मीडिया का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है. नेशनल स्टूडेंटस यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक के लिए देशभर से 12 लोगों को चुना गया है. इसमें आरुषि भी एक हैं.

धनबाद की हैं आरुषि वंदना

आरुषि वंदना धनबाद की हैं. आरुषि के राष्ट्रीय संयोजक बनने पर धनबाद से लेकर झारखंड एनएसयूआइ में हर्ष का माहौल है. आरुषि ने बताया कि छोटे-छोटे राज्यों से युवाओं को खासकर लड़कियों को राजनीति में आगे लाना ही उनकी प्राथमिकताएं होंगी. सोशल मीडिया के साथ-साथ फील्ड में भी जाकर लोगों की मदद कर रही हूं. वे कांग्रेस पार्टी के लिए नौ साल से काम कर रही हैं. यही एक पार्टी है जो महिलाओं को उनकी मेहनत और काम को देखते हुए सम्मान देती है. प्रियंका गांधी हमारी रोल मॉडल हैं. ट्विटर पर आरुषि को बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

परिवार का मिला सहयोग

आरुषि कुसुम विहार में रहती हैं. पिता अभय सिंह के साथ-साथ पूरे परिवार का सहयोग मिला है. आरुषि बताती हैं कि पार्टी के काम के लिए घर वालों से दूर रांची में रहकर पढ़ाई भी कर रही हैं और काम भी कर रही हैं. आरुषि ने बताया कि 2013 में एनएसयूआइ ज्वाइन की थी. 2015 में एनएसयूआइ झारखंड प्रदेश संयोजक बनी. 2018 में प्रदेश कांग्रेस आइटी सेल की सदस्य बनी. 2020 में एनएसयूआइ नेशनल कॉर्डिनेटर बनी और अब सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel