28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड: पति को इंसाफ दिलाने के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी में जया पाल, बीजेपी से टिकट का इंतजार

पति के हत्यारों को उनके सही मुकाम तक पहुंचाने के लिए उमेश पाल की पत्नी जया पाल अब राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं. उनका कहना है कि यदि भाजपा उन्हें मेयर का टिकट देती है तो वह जरूर चुनाव में उतरेंगी.

प्रयागराज : पति के हत्यारों को उनके सही मुकाम तक पहुंचाने के लिए उमेश पाल की पत्नी जया पाल अब राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं. उनका कहना है कि यदि भाजपा उन्हें मेयर का टिकट देती है तो वह जरूर चुनाव में उतरेंगी. उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा मिलने और अशरफ को बरी किए जाने के बाद जया पाल का कहना है कि जब तक इन लोगों को फांसी की सजा नहीं मिलती है तब तक वह शांत बैठने वाली नहीं हैं. वहीं प्रयागराज नगर निगम चुनाव की सरगर्मियों के बीच जया पाल से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल पोस्टर में प्रयागराज नगर निगम चुनाव के लिए जया पाल को बीजेपी से महापौर की उम्मीदवार के तौर पर दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा है कि पति के सम्मान में जया पाल मैदान में.

सता रहा परिवार की सुरक्षा की खतरा

जया पाल का कहना है वह अपने पति उमेश पाल को इंसाफ दिलाना चाहती हैं. हालांकि इस बीच उन्हें माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों से परिवार की सुरक्षा का खतरा भी सता रहा है. पति की मौत के तकरीबन डेढ़ माह बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अतीक और अशरफ को लेकर जया का कहना था कि जब तक इस तरह के माफिया जिंदा हैं तब तक आम आदमी बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. लिहाजा इन लोगों को जितना जल्दी हो सके फांसी पर लटका देना चाहिए। इस बीच उमेश की मां शांति देवी औऱ पत्नी जया पाल सीएम योगी से मुलाकात की आस लगाए हुए बैठी हैं. आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड की घटना के बाद जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गार्जियन भी बताया था और पूरी उम्मीद जताई थी कि उन्हें न्याय मिलेगा.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: अतीक का बहनोई अखलाक 14 दिन की पुलिस रिमांड पर, घर में गुड्डू मुस्लिम को दी थी पनाह, देखें
शहर में पोस्टर हो रहा है वायरल

उमेश पाल की पत्नी जया का कहना है कि यदि पति को न्याय दिलाने के लिए उन्हें मेयर का चुनाव भी लड़ना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगी. हालांकि वह अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत भाजपा से करना चाहती हैं. उनका कहना है कि जिस पार्टी ने उनके पति थे वह भी उसी पार्टी का हिस्सा बनेंगी. इस बीच ‘पति के सम्मान में जया पाल मैदान में’ के स्लोगन वाला पोस्टर भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे पोस्टर में जया पाल को भाजपा से प्रत्याशी दर्शाया जा रहा है. इस पोस्टर को लेकर जया पाल का कहना है कि उन्हें इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर लोग उन्हें राजनीति में देखना चाहते हैं तो वह पीछे नहीं हटेंगी. उन्हें सिर्फ भाजपा के निर्देश का पालन करना है. यदि भाजपा उन्हें चुनाव में उतारती है तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें