13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Javed Akhtar Defamation Case: कंगना रनौत का मुंबई कोर्ट से आग्रह, बहन रंगोली चंदेल का बयान करें दर्ज

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें उन्होंने दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि शिकायत में अपनी बहन रंगोली चंदेल का बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है.

Javed Akhtar defamation case: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग कर रही है. इसका टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें उन्हें फैंस प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में देखकर काफी इम्प्रेस हो गए थे. इस बीच कंगना ने मुंबई की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें उन्होंने दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि शिकायत में अपनी बहन रंगोली चंदेल का बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है.

रंगोली चंदेल का बयान

कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि शिकायत मामले में मुंबई की एक अदालत से उनकी बहन रंगोली चंदेल का बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है. रनौत ने शुक्रवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर. आर. खान के समक्ष अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के माध्यम से याचिका दायर की. अदालत ने मामले को 11 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया है. पिछले महीने, रनौत मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुईं थीं और मामले में खुद के निर्दोष होने का दावा किया.

जानें क्या है मामला

जावेद अख्तर ने नवंबर 2020 में अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि रनौत ने टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दिए थे, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचा. अपनी शिकायत में अख्तर ने दावा किया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में मौजूद एक ‘गुट’ का जिक्र करते हुए रनौत ने एक साक्षात्कार के दौरान उनका नाम घसीटा.

Also Read: कंगना रनौत की फिल्म Emergency में जय प्रकाश नारायण के रोल में दिखेंगे अनुपम खेर, सामने आया नया पोस्टर
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’

कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म को खुद कंगना ने निर्देशित किया है. अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी फिल्म का हिस्सा है. पिछले दिनों अनुपम खेर ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया था. फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी.(भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें