जान्हवी कपूर से लेकर रणबीर तक, स्टाइलिश नहीं कैजुअल आउटफिट में दिखे ये सेलेब्स

बॉलीवुड हस्तियां अपनी मौजूदगी से लाइमलाइट बटोर लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सेलेब्स खुद को कंफर्ट देने के लिए कैजुअल आउटफिट कैरी करते है. हाल ही जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर को शटरबग्स ने अपने कैमरे में कैद किया. वो स्टाइलिश की जगह कैजुअल आउटफिट में दिखे.
कार्तिक आर्यन अपनी पिछली रिलीज़ ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस इंज्वॉय कर रहे हैं. वो व्हाइट और ब्लू की टी-शर्ट पहने नजर आये. इसके साथ उन्होंने कैप भी पहनी थी. कार्तिक अक्सर अपने लुक से फैंस का दिल जीतते हैं. इनदिनों वो अपनी फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों सेट की तस्वीरें लीक हुई थी.

जान्हवी कपूर अपना ज्यादातर समय बांद्रा में जिम में बिताती हैं. वह अपने कैजुअल जिम आउटफिट, व्हाइट टैंक टॉप और नियॉन जिम पैंट में नजर आईं. जान्हवी कपूर अपनी फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं करती. हाल ही में उनकी फिल्म गुड लक जेरी रिलीज हुई थी जिसे प्रशंसकों ने बेहद पसंद किया था.
‘ब्रह्मास्त्र’ स्टार रणबीर कपूर को मां नीतू कपूर के बांद्रा स्थित आवास पर देखा गया. रणबीर कम्फर्टेबल ब्लैक कुर्ता पायजामा में नजर आए. उन्होंने पैपराजी को पोज दिये और फिर रवाना हुए. उनकी आनेवाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ है जिसमें वो पहली बार अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आयेंगे. जल्द ही ये कपल पहले बच्चे का स्वागत करनेवाला है.
‘एक विलेन’ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जुहू में डांस रिहर्सल हॉल में नजर आईं. उन्होंने शॉर्ट्स के साथ ब्लू सुपरमैन प्रिंटेड टी पहनी थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर लव रंजन की अगली कॉमेडी-ड्रामा में रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी. फिल्म होली 2023 को रिलीज़ होग. वह निर्देशक पंकज पाराशर के साथ अपने कॉमेडी प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं, जिसका टाइटल चलबाज़ इन लंदन है.
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने पति वरुण बंगेरा के साथ जिम के बाहर स्पॉट हुईं. दोनों कैजुअल आउटफिट में नजर आये. करिश्मा टीवी की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




