25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरफान खान के बेटे ने उन्हें कुछ ऐसे किया याद, एक्टर की इस तस्वीर को किया शेयर

टैलेंटेड अभिनेता इराफान खान (Irrfan Khan) ने इसी साल अप्रैल महीने में दुनिया को अलविदा कह दिया था.एक्टर के गजब की एक्टिंग के कायल लोगों को पहले तो ये विश्वास नहीं हुआ कि उनका फेवरेट स्टार उनके बीच नहीं रहा. अब सोशल मीडिया पर उनके बेटे बाबिल (Babil Khan) उनकी तस्वीर शेयर करते नजर आ रहे हैं. फोटो में इरफान खान (Irrfan Khan) चेकदार फॉर्मल शर्ट और टाई पहने बिस्तर पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. उनके ऊपर बैठा हुआ है एक प्यारा सा पपी. जो कि सीधे कैमरा की तरफ देख रहा है. बाबिल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "उनके फैन्स के लिए एक प्यारी सी याद. मनप्रीत बच्चर का पपी बासु और बाबा. आपको बता दें ये तस्वीर इरफान की फिल्म ब्लैकमेल के दौरान ली गई थी.

टैलेंटेड अभिनेता इराफान खान (Irrfan Khan) ने इसी साल अप्रैल महीने में दुनिया को अलविदा कह दिया था.एक्टर के गजब की एक्टिंग के कायल लोगों को पहले तो ये विश्वास नहीं हुआ कि उनका फेवरेट स्टार उनके बीच नहीं रहा. अब सोशल मीडिया पर उनके बेटे बाबिल (Babil Khan) उनकी तस्वीर शेयर करते नजर आ रहे हैं. फोटो में इरफान खान (Irrfan Khan) चेकदार फॉर्मल शर्ट और टाई पहने बिस्तर पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. उनके ऊपर बैठा हुआ है एक प्यारा सा पपी. जो कि सीधे कैमरा की तरफ देख रहा है. बाबिल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “उनके फैन्स के लिए एक प्यारी सी याद. मनप्रीत बच्चर का पपी बासु और बाबा. आपको बता दें ये तस्वीर इरफान की फिल्म ब्लैकमेल के दौरान ली गई थी.

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे इरफान खान

इरफान (Irrfan Khan) लंबे वक्त तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे. उन्होंने काफी वक्त तक विदेश में रहकर इसका इलाज कराया लेकिन फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी करने के कुछ वक्त बाद इरफान को बीमारी पूरी तरह प्रभावित कर दिया था. इसी साल मार्च 2020 को इरफान की फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज की गई थी. जिसमें करीना कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. करीब डेढ़ महीने बाद ही इरफान की 29 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी.

बाबिल ने शेयर किया था फोटो कोलाज

बाबिल (Babil Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो कोलाज शेयर की, जिसमें दोनों फोटो में अभिनेता अलग-अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. पहले तस्वीर में ‘मैन’ लिखा हुआ है, जबकि दूसरे में ‘जेक्यू मैन’ लिखा हुआ है. इस मीम को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, “यह मीम उन्होंने खुद कुछ समय पहले भेजा था.”

कुछ दिनों पहले बाबिल ने शेयर किया था इमोशनल वीडियो

वहीं हाल ही में बाबिल (Babil Khan) ने पिता इरफान खान (Irrfan Khan) और मां सुतापा सिकदर का इमोशनल कर देनेवाला एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो ‘मेरा साया साथ होगा’ सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरा साया कि तेरा साया? वो अपनी मां को ड्रॉप करने एयरपोर्ट आए हैं.’

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें