21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Rail : पटना-कोटा एक्सप्रेस में सवार रायपुर के 90 यात्रियों में से दो की मौत, छह बीमार

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिविजन की जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर यात्रियों के बीमार होने की सूचना मिली. ये सभी एसी डिब्बों में यात्रा कर रहे थे.

आगरा. पटना-कोटा एक्सप्रेस में रविवार को यात्रा कर रहे 90 यात्रियों के एक जत्थे में से दो यात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य बीमार हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की मौत की वजह का फिलहाल पता नहीं चला है. सभी 90 यात्री छत्तीसगढ़ के रायपुर से काशी गए थे और वहां से पटना-कोटा एक्सप्रेस से मथुरा जा रहे थे. बीमार हुए छह यात्रियों में से पांच लोगों को आगरा के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि छठे व्यक्ति का इलाज एस.एन. मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिविजन की जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर यात्रियों के बीमार होने की सूचना मिली. ये सभी एसी डिब्बों में यात्रा कर रहे थे. आगर कैंट रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों ने करीब 62 साल की एक महिला और 65 साल के एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया. इसी जत्थे के पांच अन्य यात्रियों का इलाज चल रहा है.’’ उन्होंने बताया कि यात्रियों की मौत का कारण अभी तक पता नहीं है. यह पूछने पर कि यह भोजन विषाक्तता या निर्जलीकरण का मामला है, श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट होगा.’’ यह पूछने पर कि क्या यह जहर खुरानी का मामला है, उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel