T20 वर्ल्ड कप 2022: क्या बारिश में धुल जायेगा भारत-नीदरलैंड मुकाबला? देखें सिडनी वेदर रिपोर्ट, प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 चरण में आज (27 अक्टूबर) भारत और नीदरलैंड की टीम आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमें अबतक एक-एक मुकाबला खेल चुकी है. टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी थी. वहीं नीदरलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ कांटे के टक्कर में हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया गुरुवार (27 अक्टूबर) को अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड (IND vs NED) की टीम से भिड़ेगी. यह मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. तो वहीं नीदरलैंड ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को कड़ी टक्कर दी थी. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ यह आसान नहीं होगा. वहीं मैच में बारिश होने की संभावना है. तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.
गुरुवार को सिडनी में बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है. तापमान 14 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा. जबकि हवा 19 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके अलावा ह्यूमिडिटी 61 प्रतिशत होगी. लेकिन बादल मैदान पर छाए रहेंगे और यह काले बादल कब बारिश में बदल जाएं. इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं भारी बारिश के बीच मैच रद्द भी किया जा सकता है.
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल मुकाबला, शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी
सिडनी क्रिकेट ग्रांउड की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यह पिच स्पिनर्स के लिए थोड़ी मददगार रहती है. यहां बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों के साथ रन बनाते हैं. भारतीय टीम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां 200 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था. यह एक हाईस्कोरिंग मुकाबला हो सकता है. इस पिच का औसत स्कोर 160 रन है.
भारत बनाम नीदरलैंड मैच का गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
Also Read: ICC T20 Rankings: बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचे विराट कोहली, सूर्या को एक पायदन का नुकसान
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वैन डेर मेर्वे/शरीज अहमद, लोगान वैन बीकी, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




