12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयर टिकट बुकिंग के नाम पर व्यवसायी से ठग लिया 10 लाख, ठगनेवाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही पुलिस

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एयर टिकट बुक कराने के मामले में लाखों की धांधली करने का मामला सामने आया है. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

 बड़ी संख्या में एयर टिकट बुक कराने के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक टूर एंड ट्रैवल व्यवसायी से 10 लाख रुपये ठगने का आरोप दिल्ली के एक व्यवसायी पर लगा है. पीड़ित का नाम मोहम्मद तनवीर आलम है. वह मिर्जा गालिब स्ट्रीट इलाके का निवासी है. इस घटना के बाद महानगर के न्यू मार्केट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस के अनुसार मोहम्मद तनवीर आलम ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले उसकी पहचान नयी दिल्ली के एक ट्रैवल व्यवसायी से हुई थी.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

आरोप है कि उसने कई एयर टिकट बुक कराने के लिए उस व्यवसायी को 10 लाख रुपये दिये थे. लेकिन आरोपी ने रुपये लेने के बाद भी एयर टिकट बुक नहीं किये. कई बार कहने के बावजूद न तो रुपये वापस मिले और न ही एयर टिकट की बुकिंग की गयी. इसके बाद पीड़ित को ठगी का पता चला और उसने घटना की शिकायत न्यू मार्केट थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिल्ली के आरोपी तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी है.

Also Read: चावल व दाल के डिब्बे और आलू रखने की थैली में छिपा मिला 3 करोड़ रुपये की हेरोइन
94 हजार की साइबर ठगी के मामले में बर्दवान से एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में खुद को बैंक अधिकारी बता कर एक शख्स के क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कह कर सारी जानकारी लेकर 94 हजार की साइबर ठगी के मामले में विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बर्दवान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुरेश प्रसाद है. बताया जाता है कि पांच नवंबर, 2022 को बागुईहाटी निवासी मितलाल चौरसिया ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी कि एक अज्ञात नंबर से फोन कर खुद को बैंक अधिकारी कहकर उससे साइबर ठगी की गयी है. पीड़ित का कहना है कि उसका क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कहकर उसे झांसे में लिया गया.

Also Read: बंगाल एसटीएफ ने दो करोड़ की हेरोइन के साथ दो सप्लायरों को दबोचा

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel