24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSE Result: 10वीं में अंकिता व आकृति और 12वीं साइंस में अतिया ओरुज बनीं धनबाद जिला टॉपर,यहां देखें पूरी लिस्ट

ICSE Result 2023: 10वीं में कॉर्मेल स्कूल, धनबाद की छात्रा अंकिता अपूर्वा व डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ की छात्रा आकृति कुमारी 98.8 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से जिला टॉपर हुई हैं.

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम (सीआइसीएसइ) बोर्ड की 10वीं (आइसीएसइ) व 12वीं (आइएससी) का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया. परीक्षाओं में धनबाद में बेटियों का दबदबा रहा है. 10वीं के साथ 12वीं के तीनों संकायों में बेटियां जिला टॉपर हुई हैं. 10वीं में कॉर्मेल स्कूल, धनबाद की छात्रा अंकिता अपूर्वा व डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ की छात्रा आकृति कुमारी 98.8 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से जिला टॉपर हुई हैं.

वहीं 12वीं साइंस में कार्मेल स्कूल धनबाद की छात्रा अतिया ओरुज 96.75 प्रतिशत, आर्ट्स में कार्मेल स्कूल धनबाद की ही छात्रा खुशी 96.75 प्रतिशत व कॉमर्स में लाेयला स्कूल तालडांगा की कुमारी अपूर्वा 97 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर हुई है. 10वीं जिला टॉप 10 की सूची में भी 12 बेटियां शामिल हैं. धनबाद में सी आइसीएसइ बोर्ड से संबद्ध अधिकतर स्कूलों की टॉपर बेटियां हैं. वहीं 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में भी अधिकतर टॉपर बेटियां हैं.

पिछले वर्ष से बेहतर रिजल्ट :

इस वर्ष आएसीएसइ में धनबाद के 11 स्कूलों के 1579 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. सभी स्कूलों में 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. प्राचार्यों के अनुसार इस वर्ष पिछले वर्ष से बेहतर रिजल्ट हुआ है. डीनोबिली स्कूल सीएमआरआइ और कार्मेल स्कूल धनबाद का 10वीं शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है.

12वीं में भी बेहतर रिजल्ट :

12वीं में भी धनबाद का पिछले वर्ष से बेहतर परिणाम रहा है. जिले आठ स्कूलों के 514 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. 12वीं में जिले के 98 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. कुछ स्कूलों में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है.

सीएम ने दी बधाई :

सीएम हेमंत सोरेन ने आइसीएसइ की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले सभी बच्चों को बधाई दी. उनके अभिभावकों, शिक्षकों व स्कूल प्रबंधन को भी शुभकामनाएं दी. श्री सोरेन ने मेहनत और लगन से बच्चों के हमेशा आगे बढ़ते रहने की कामना की. उन्होंने सबको मातृ दिवस की भी बधाई दी. कहा कि मां त्याग, स्नेह, समर्पण और बलिदान की प्रतिमूर्ति होती है. मां की ममता, आशीर्वाद, संकल्प और विश्वास में अभूतपूर्व शक्ति होती है.

10वीं (आइसीएसइ) टॉप 10

छात्र स्कूल अंक

अंकिता अपूर्वा कार्मेल धनबाद 98.8

आकृति कुमारी डी-नोबिली सीएमआरआइ 98.8

आदित्य विक्रम संधु डी-नोबिली सीएमआरआइ 98.6

श्रुति चीना कार्मेल, धनबाद 98.2

आलोक कुमार डी-नोबिली भूली 98.2

कोमल सिन्हा डी-नोबिली सीएमआरआइ 98

तनिशा अग्रवाल लोयला तालडांगा 98

आदित्य प्रताप डी-नोबिली सीएमआरआइ 97.8

तेजस्विनी रंजन डी-नोबिली भूली 97.8

प्राची सरिया डी-नोबिली सिंदरी 97.6

अनुराग कुमार डी-नोबिली सीएमआरआइ 97.4

उत्कर्ष कुमार सिंह डी-नोबिली सीएमआरआइ 97.4

अंकुर रंजन डी-नोबिली सीएमआरआइ 97.2

खुशी मित्रा डी-नोबिली सीएमआरआइ 97.2

चिन्मय गोराईं डी-नोबिली मुगमा 97.2

सचिन प्रिया वर्णवाल डी-नोबिली मुगमा 97.2

शिवम कुमार झा डी-नोबिली मैथन 97.2

प्रेम कुमार शर्मा डी-नोबिली मैथन 97.2

जयश्री मिश्रा कार्मेल धनबाद 97

आदित्य शर्मा डी-नोबिली सीएमआरआइ 97

याथार्थ श्रीवास्तव डी-नोबिली सीएमआरआइ 97

अतुल राज डी-नोबिली सीएमआरआइ 97

राम अग्रवाल डी-नोबिली कोड़ाडीह 97

अभय कुमार सिंह लोयला, तालडांगा 97

अर्शदीप सिंह लोयला, तालडांगा 97

इशिता दत्ता लोयला, तालडांगा 97

प्रकृति प्रिया डी-नोबिली, सीएमआरआइ 96.8

अलिमा मरियम कार्मेल, धनबाद 96.8

12वीं (आइएससी) कॉमर्स टॉप पांंच

छात्र स्कूल अंक

1. कुमारी अपूर्वा लोयला, तालडंगा 97

2. संभव अग्रवाल डी-नोबिली डिगवाडीह 96

3. हर्ष दारूका डी-नोबिली मुगमा 95.25

4.सामिया डी-नोबिली सीएमआरआइ 95

5. प्रतिभा खेतान कार्मेल धनबाद 94.75

12वीं (आइएससी) आर्ट्स टॉप फाइव

छात्र स्कूल प्रतिशत अंक

1.खुशी कार्मेल, धनबाद 96.75

2.कृतिका सिंह लोयला, तालडंगा 94

3.वागिशा कार्मेल, धनबाद 92

3.श्रीतमा बनर्जी लोयला, तालडंगा 92

4.सादिया शबनम कार्मेल, धनबाद 89

4.अंकिता घोष कार्मेल, धनबाद 89

5. सान्वी अरुण कार्मेल, धनबाद 88.5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें