12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो क्या Aamir Khan के बाद Hrithik Roshan ने भी छोड़ी Vikram Vedha की Remake, सामने आई ये वजह

Hrithik Roshan is not doing Vikram Vedha Remake: पिछले दिनों दक्षिण भारतीय फिल्म विक्रम वेधा की रिमेक के लिए ऋतिक रोशन और सैफ अली खान को साइन किया गया था. अब खबर आ रही है कि ऋतिक ने इस फिल्म से खुद ही बाहर निकल गए हैं. विक्रम वेधा के हिन्दी रीमेक में सबसे पहले आमिर खान थे, जिन्होंने कुछ कारणों के चलते इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए थे.

पिछले दिनों दक्षिण भारतीय फिल्म विक्रम वेधा की रिमेक के लिए ऋतिक रोशन और सैफ अली खान को साइन किया गया था. अब खबर आ रही है कि ऋतिक ने इस फिल्म से खुद ही बाहर निकल गए हैं. विक्रम वेधा के हिन्दी रीमेक में सबसे पहले आमिर खान थे, जिन्होंने कुछ कारणों के चलते इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए थे.

इस कारण विक्रम वेधा से अलग हुए ऋतिक

एक सूत्र ने पोर्टल को बताया है, ‘ऋतिक रोशन का काम करने का तरीका बहुत अलग है. जब तक आपकी फिल्म फ्लोर पर नहीं है या फिर वो उसकी शूटिंग नहीं कर रहे हैं तब तक आप यह नहीं कह सकते हैं कि वो आपकी फिल्म का हिस्सा हैं. ऋतिक ने विक्रम वेधा के लिए हामी भर दी थी और मेकर्स तैयारियों में जुटे थे लेकिन अब उन्होंने इससे अपने हाथ पीछे खींचने का फैसला किया है. वो विक्रम वेधा रीमेक शुरू करने के मूड में नहीं हैं.’

गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले थे ऋतिक

सुपरहिट तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में विजय सेतुपति ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था जो रितिक रोशन निभाने वाले थे. आर माधवन ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था जो सैफ अली खान को दिया गया है. डायरेक्टर नीरज पांडे ने इस सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने के लिए राइट्स खरीदे थे.

इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे ऋतिक

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक एक वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का हिंदी अडैप्टेशन है, में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं. उसके बाद उन्हें अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म ‘कृष 4’ के लिए डेट्स चाहिए होंगी. ऐसे में रितिक ‘विक्रम वेधा’ और इस वेब सीरीज में से किसी एक में ही काम कर सकते हैं। फिर भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें