13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holika Dahan 2023 Mantra: होलिका दहन के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा शुभ फल

Holika Dahan 2023 Mantra: होलिका दहन के दौरान विशेष प्रकार के मंत्रों का जाप करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-शांति आती है.

Holika Dahan 2023 Mantra: होली से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन की परंपरा है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ-साथ शाम को सुबह शुभ मुहूर्त पर होलिका का दहन किया जाता है. इसके साथ ही अग्नि में चावल, जौ, बताशा, गन्ना, कंडे सहित कई चीजें अर्पित की जाती है. होलिका दहन के दौरान विशेष प्रकार के मंत्रों का जाप करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-शांति आती है.

होलिका पूजन मंत्र

होलिका के लिए मंत्र- ॐ होलिकायै नम:

परमभक्त प्रह्लाद के लिए मंत्र- ॐ प्रह्लादाय नम:

भगवान नरसिंह के लिए मंत्र– ॐ नृसिंहाय न

होलिका दहन पर करें इन विशेष मंत्रों का जाप

घर की सुख-शांति के लिए

अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः।अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्‌ ॥

होलिका दहन के दौरान घर की सुख-शांति के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे घर के सभी क्लेश दूर होते हैं और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं.

शत्रु से मुक्ति पाने के लिए

ओम ह्रीं ह्रीं क्लिंम

अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं तो उनसे मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन में गुलाल अर्पित करते हुए इस मंत्र का जाप करें. इससे शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी.

संकट से बचने के लिए

ऊं नृसिंहाय नम:

होलिका दहन के दौरान भगवान नरसिंह का स्मरण करते हुए इस मंत्र का जाप करें. इससे जीवन में आने वाले सभी संकट और विपत्ति दूर होंगे.

नौकरी में आ रही परेशानी दूर करने के लिए

कात्यायनि महामाये महायोगिनयधीश्वरि। नंदगोपसुतं देवि! पतिं में कुरु ते नम:

अगर आपकी नौकरी में हर दिन नई परेशानी बनी रहती है तो आप होलिका दहन के दौरान इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. इससे नौकरी में आने वाली सभी परेशानियां दूर होंगी.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel