18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi 2022: झारखंड में होली पर पसरा मातम, सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

Holi 2022: नुवाडीह गांव के दो युवक राकेश महतो और राजू महतो बिना बताए बाइक से सीनी की तरफ जा रहे थे. तभी नीलामोहनपुर फौजी ढाबा के समीप टाटा से सरायकेला की तरफ आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी. इसमें दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Holi 2022: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में होली की खुशियां गम में बदल गयीं. सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. इससे गांव में शोक की लहर है. सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर शनिवार को फौजी ढाबा के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. इन्हें अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गयी थी. इसससे घटनास्थल पर ही इनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान नुवाडीह गांव के राजू महतो (21 वर्ष) व राकेश महतो (22 वर्ष) के रूप में हुई है.

विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने मार दी टक्कर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नुवाडीह गांव के रहने वाले दो युवक राकेश महतो और राजू महतो शनिवार की शाम लगभग 5 बजे घर में बिना बताए बाइक से सीनी की तरफ जा रहे थे. तभी नीलामोहनपुर फौजी ढाबा के समीप टाटा से सरायकेला की तरफ आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी. इसमें दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड में कब होगी पंचायत चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा, ये है अपडेट

मामले की जांच कर रही पुलिस

घटना के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला के सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इतना ही नहीं, पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन का पता भी लगाया जा रहा है.

Also Read: Holi 2022: होली को लेकर दो गुटों में हुई झड़प, शांत कराने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी चोटिल

रिपोर्ट: प्रताप मिश्रा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel