12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hijab Row: झारखंड में भी सुलगा हिजाब का विवाद, पश्चिम सिंहभूम में दो समुदाय के बीच तनाव, जानें पूरा मामला

Hijab Row: हिजाब मामले पर झारखंड पश्चिम सिंहभूम जिले के खड़पोस गांव में दो दोस्तों के बीच में सोशल मीडिया पर बहस हो गयी जिसके बाद एक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये. हालांकि मामले को पुलिस ने शांत करा दिया है

पश्चिम सिंहभूम : झारखंड पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के खड़पोस गांव में दो दोस्तों के बीच सोशल मीडिया पर हिजाब मामले को लेकर टिप्पणी के बाद तनाव हो गया. हालांकि दोनों समुदाय ने आपसी सूझबूझ से मामले को सुलझा लिया. दरअसल, फेसबुक पर दो दोस्त चैट कर रहे थे. इस दौरान एक युवक ने हिजाब को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. इससे समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये. जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड़ु डुंगडुंग व इंस्पेक्टर मनोरंजन प्रसाद सिंह मझगांव थाना पहुंचे.

एसडीपीओ ने कहा कि दोनों युवक एक गांव के हैं. दोनों बचपन के दोस्त हैं. दोनों फेसबुक पर हमेशा चैट करते हैं. इस दौरान हिजाब मामले में विवादित टिप्पणी से एक समुदाय को ठेस पहुंची. इसके बाद मझगांव पुलिस आरोपी युवक को थाना ले आयी. उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. माफी मांगते हुए भविष्य में इस तरह की टिप्पणी नहीं करने का आश्वासन दिया.

खड़पोस गांव से दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर समझौता कराया गया. भविष्य में इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करने की बात कही. एसडीपीओ ने कहा कि इस प्रकार के विवाद से माहौल खराब होता है. दोबारा ऐसी हरकत हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत और समझौत के आधार पर मामले को सुलझा लिया गया. समझौते के समय खड़पोस अंजुमन के सदर मोहम्मद रहीम, कैशर अली, अब्दुल हमीद, रेहान, मासूम रज़ा, मो आबदीन, जावेद अंसारी, मंडल कालिंदी, विश्ववा कालिंदी, भगवानो गोप समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.

युवक ने लिखित माफीनामा दिया है. भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कही है.

अजय लिंडा, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel