20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चावल व दाल के डिब्बे और आलू रखने की थैली में छिपा मिला 3 करोड़ रुपये की हेरोइन

पश्चिम बंगाल में कोलकाता कस्टम की टीम ने उत्तर 24 परगना में छापेमारी अभियान चलाया. अधिकारियों ने जांच में पाया कि जब्त ड्रग्स काफी उच्च गुणवत्ता का प्योर ड्रग्स है. इसके कारण इसकी कीमत कम से कम तीन करोड़ रुपये आंकी है.

कोलकाता , विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में कोलकाता कस्टम की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक के कमरे में छापामारी कर वहां से तीन करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. कस्टम सूत्रों के मुताबिक जब्त हेरोइन कमरे के अंदर चावल व दाल के डिब्बे के अलावा आलू और प्याज के बैग में छिपाकर रखे गये थे. कमरे में रोजमर्रा की जरूरत के सारे सामान की जांच करने पर कस्टम की टीम ने चावल, दाल आलू और प्याज की थैली में छिपाकर रखे गये ड्रग्स को डिब्बे एवं थैली से जब्त किया गया है. अधिकारी बताते हैं कि बाहर से देखकर बिल्कुल भी यह समझ पाना कठिन थी कि इसमें इतने कीमती ड्रग्स छिपाकर रखे गये थे. इस तरह से एक दंपत्ति धड़ल्ले से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे. कस्टम की टीम ने इस सिलसिले में झुमकी पांडे बोस नामक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

क्या था मामला

सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों के अनुसार, उन्हें गुप्त खबर मिली कि उत्तर 24 परगना बनगांव समेत सीमावर्ती इलाकों के कुछ गांवों में तस्करी के लिए नशीली दवाओं को स्टॉक किया गया है. इस जानकारी के आधार पर मंगलवार की रात को कस्टम की टीम ने बनगांव के पूर्वपाड़ा इलाके में छापामारी की, इस छापामारी टीम में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार और सीमा शुल्क के पी एंड आई (मुख्यालय) डिवीजन के एआर राव के नेतृत्व में छापामारी करनेवाली टीम को सफलता मिली.

Also Read: West Bengal Breaking News : इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
प्राथमिक जांच में खुलासा, बांग्लादेश से लाकर कोलकाता में सप्लाई की थी साजिश

छापामारी के दौरान घर का मालिक आलोक पांडेय घर से गायब हो गया. घर की तलाशी लेने के दौरान वहां से कोई ड्रग्स जब्त नहीं किया गया. इसके बाद कमरे में रखे गये घर के सामान की जांच करने पर चावल, दाल, आलू प्रयाज खने वाली वस्तुओं में छिपाकर रखे गये अलग-अलग पैकेटों से 610 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. अधिकारियों ने जांच में पाया कि जब्त ड्रग्स काफी उच्च गुणवत्ता का प्योर ड्रग्स है. इसके कारण इसकी कीमत कम से कम तीन करोड़ रुपये आंकी है.

बांग्लादेश से लाया गया था ड्रग्स

जांच में पता चला है कि उत्तर-पूर्व भारत के विभिन्न हिस्सों से अफ़ीम, एसिटिक एनहाइड्राइड और अन्य रसायन खरीदकर इनके मिश्रण से घरेलू स्तर पर उच्च क्वालिटी का हेरोइन बनाया जा रहा था. जो ड्रग्स जब्त हुई है, उनकी जांच में पाया गया कि इसे बांग्लादेश से सीमा पार लाया गया था. जिसके बाद इसे कोलकाता में सप्लाई करने की साजिश थी. कस्टम की टीम पकड़ी गयी महिला से पूछताछ कर इस गिरोह में शामिल उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

Also Read: कुलपतियों की नियुक्ति मामले में ममता सरकार को झटका, राज्यपाल के फैसले पर हाइकोर्ट की मुहर

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel