11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथरस: जिस बेटी को उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसी ने ले ली पिता की जान, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

हाथरस जनपद में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता की लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.

Hathras: उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित हाथरस कांड आज भी लोगों के जहन में है. वर्ष 2020 में हाथरस की बेटी के साथ घिनौना कृत्य किया गया था. बाद में इलाज के दौरान नई दिल्ली में उसकी मौत हो गई थी, इस घटना के बाद जहां हाथरस की बेटी के लिए प्रति पूरे देश में संवेदनाएं व्यक्त की जा रही थी, वहीं उसी हाथरस में अब एक बेटी ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है.

हाथरस में एक बेटी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शिक्षक पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं मौके पर पहुंचे भाई की जान लेने की कोशिश की. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा है और लोग बेटी के इस कृत्य की जानकारी होने पर हैरानी जता रहे हैं.

घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलर्जी की है. यहां 45 वर्षीय दुर्गेश कांत पुत्र हरिप्रसाद सिंह शिक्षक के पद पर तैनात थे. उनकी पत्नी आगरा में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं. हरिप्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार को उनका बेटा दुर्गेश कांत और उनकी नातिन घर पर थे. जबकि वह और उनका पोता ऋषिकांत किसी काम से बाजार गए थे. दोनों जब वापस आए तो मकान के दरवाजे अंदर से बंद थे.

कई बाद दस्तक देने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो ऋषिकांत ने दरवाजा तोड़ा और दोनों अंदर दाखिल हुए. वहां का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि दुर्गेश कांत की बेटी के हाथ में लोहे का सरिया और वहां मौजूद एक लड़के के हाथ में चाकू है. दोनों आरोपी चाकू और सरिए से दुर्गेश कांत पर लगातार हमला कर रहे थे.

Also Read: कानपुर: श्रीप्रकाश जायसवाल का लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने से इनकार, राहुल गांधी और प्रियंका के लिए कही ये बात

हरिप्रसाद और उनके पोते ने शोर मचाने की कोशिश की तो उनकी नातिन के लड़के ने ऋषिकांत को जान से मारने की कोशिश की और उसका गला दबाने लगे. हरिप्रसाद ने किसी तरह उन्हें हटाया. इसके बाद दोनों आरोपी उन्हें धक्का देकर मौके से फरार हो गए.

घर के अंदर इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के जरिए भी घटनास्थल पर सबूत जुटाए गए. जानकारी में आया है कि पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को साथ देख लिया था और कड़ी नाराजगी जता रहे थे. इसकी वजह से दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. लड़की 10वीं की छात्रा बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगरजी में एक व्यक्ति का शव मकान में मिला था. मामले में तहरीर के आधार पर मृतक शिक्षक की लड़की और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel