19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gul Panag ने पहाड़ों पर लिया राइडिंग का मजा, इस खास शख्स के साथ आई नजर, तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल

गुल पनाग ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है. पहली तसवीर में वो अपनी साइकिल के साथ खड़ी दिख रही है और उनके चेहरे पर एक मुस्कान है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया कि वो इन दिनों पहाड़ों पर राइडिंग करने की ट्रेंनिग ले रही है.

फिल्म धूप और डोर से सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती है. गुल 43 साल की उम्र में भी काफी फिट दिखती है. इन दिनों एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश में है और वहां से अपनी तसवीरें पोस्ट कर रही है. एक्ट्रेस पहाड़ों पर हिल राइड ट्रेनिंग ले रही है और इसमें उनके पिता उनकी मदद कर रहे है.

गुल पनाग पहाड़ों पर दिखी

गुल पनाग ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है. पहली तसवीर में वो अपनी साइकिल के साथ खड़ी दिख रही है और उनके चेहरे पर एक मुस्कान है. इसके कैप्शन में लिखा है, पहाड़ों में राइडिंग करने का ट्रेनिंग का पहला दिन. पिछले कुछ हफ्तों से ट्रेनिंग ले रही हूं. हफ्ते में 3-4 दिन करीब 25 किमी. लेकिन मैदानी इलाकों में राइडिंग करना इससे काफी अलग है.

पिता के साथ गुल पनाग ने शेयर की तसवीर

गुल पनाग ने आगे पोस्ट में लिखा, सहनशक्ति और ताकत के अलावा बाइक को जानने के लिए इसकी आदत डालने में कुछ समय लगता है. उन्होनें बताया कि उनकी बाइक का चेन निकल गया था और इसे दोबारा लगाने में उनकी मदद उनके पिता ने की. एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ भी फोटो लगाई है, जिसमें वो पत्थर पर उल्टा लेटकर आराम कर रहे है गुल उन्हें देख रही है.

एक्ट्रेस ने अपने पिता के नाम लिखा पोस्ट

डोर फेम गुल पनाग ने अगले पोस्ट में लिखा, पहाड़ी राइड ट्रेंनिग का दूसरा दिन. चढ़ाई के बाद आराम करना. बहुत सी चढ़ाई बाकी है. डैड इस पत्थर का इस्तेमाल आराम करने के लिए कर रहे. एक्ट्रेस ने बताया वह पिछले 12 सालों से रोजाना 30-35 किमी साइकिल चला रहे है. उन्होंने अपने पिता का शुक्रिया अदा किया वो इस ट्रेनिंग राइड को आयोजित किया.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: मल्हार के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जगताप की हुई एंट्री
इन फिल्मों में कर चुकी काम

गुल पनाग बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी है. इसमें ‘जुर्म’, ‘डोर’, ‘हेलो’, ‘अनुभव’, ‘टर्निंग 30’, ‘अब तक छप्पन 2’, ‘अंबरसरिया’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ शामिल है. वहीं, एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो 512k लोग उन्हें फॉलो करते है. एक्ट्रेस ने अबतक 2423 पोस्ट किए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें