29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सौरव गांगुली के साथ विवाद को लेकर चर्चा में रहे ग्रेग चैपल इन दिनों झेल रहे हैं तंगहाली,कहा-हमारे जमाने में…

ग्रेग चैपल 2005 से 2007 तक टीम इंडिया के कोच थे और उस वक्त सौरव गांगुली टीम के कप्तान हुआ करते थे. 2005 में भारतीय टीम के कोच जाॅन राइट का कार्यकाल खत्म हुआ था. उस वक्त कोच बनने की दौड़ में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज लाइन में थे जिनमें मोहिंदर अमरनाथ और टाॅम मूडी जैसे लोग शामिल थे

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे ऑस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर ग्रेग चैपल इन दिनों वित्तीय संकट से गुजर रहे है. ग्रेग चैपल ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वे वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं और उनके मित्र उनकी मदद के लिए ऑनलाइन अभियान चलाकर पैसे जुटा रहे हैं. चैपल ने न्यूज काॅर्प से बातचीत में बताया कि मैं पैसे की घोर तंगहाली में नहीं हूं,लेकिन जिन्हें यह लगता है कि वे लग्जरी जीवन जी रहे हैं वे यह पता होना चाहिए कि यह सच नहीं है.

हम विलासिता का जीवन नहीं जी रहे : ग्रेग चैपल

ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी का कहना है कि आज के खिलाड़ियों को जितने पैसे मिलते हैं हमारे समय में उतने पैसे खिलाड़ियों को नहीं मिलते थे, यही वजह है कि हम विलासिता का जीवन नहीं जी पा रहे हैं. उन्होंने कई और खिलाड़ियों का जिक्र भी किया है जो तंगहाली में हैं.

ग्रेग चैपल 2005 से 2007 तक टीम इंडिया के कोच रहे

ग्रेग चैपल 2005 से 2007 तक टीम इंडिया के कोच थे और उस वक्त सौरव गांगुली टीम के कप्तान हुआ करते थे. 2005 में भारतीय टीम के कोच जाॅन राइट का कार्यकाल खत्म हुआ था. उस वक्त कोच बनने की दौड़ में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज लाइन में थे जिनमें मोहिंदर अमरनाथ और टाॅम मूडी जैसे लोग शामिल थे, लेकिन सौरव गांगुली की पसंद ग्रेग चैपल थे इसलिए टीम प्रबंधन ने उन्हें कोच बनाया. जबकि सच्चाई यह थी कि चैपल के पास कोच का बहुत अनुभव नहीं था. लेकिन प्रबंधन ने सौरव गांगुली के कहने पर ग्रेग चैपल को कोच बनाया.

सौरव गांगुली ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कप्तानी छोड़ने की बात कही

चैपल कोच बने तो टीम कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि विवादों का सिलसिला चल पड़ा. चैपल के नेतृत्व में टीम जब श्रीलंका गई तो तो सौरव गांगुली को स्लो ओवर के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ा और वे कुछ मैच के लिए टीम से बाहर हो गए. उस दौरान राहुल द्रविड़ ने कमान संभाली थी. राहुल कई मायनों में सफल कप्तान साबित हुए. उसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए जब टीम गई तो ग्रेग चैपल ने सौरव गांगुली से यह कह दिया कि आप कप्तानी छोड़कर बल्लेबाजी पर फोकस करें. इसकी वजह यह थी कि उन दिनों सौरव गांगुली खराब फाॅर्म में चल रहे थे. चैपल की इस सलाह से सौरव गांगुली बहुत नाराज हुए और दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि सौरव गांगुली ने प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान यह कह दिया था कि उन्हें कोच ने कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है.

चैपल का ईमेल लीक होने से मचा बवाल

टीम जब जिम्बाब्वे से भारत लौटी तो ग्रेग चैपल ने बीसीसीआई को सौरव गांगुली के बारे में एक मेल लिखा था जो लीक हो गया था. इस मेल में उन्होंने यह लिखा था कि सौरव गांगुली कप्तान बनने के लायक नहीं है. वे शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोर इंसान हैं. इस विवाद के बाद टीम के खिलाड़ी सौरव गांगुली के पक्ष में रहे थे और उन्होंने यह कहा था कि ग्रेग चैपल ने टीम का मनोबल तोड़ा है और उन्हें कमजोर बनाया है. 2007 में भारत जब नाॅकआउट मुकाबले से बाहर हुआ तो इस विवाद का अंत हुआ. गांगुली को द्रविड़ की कप्तानी में खेलना पड़ा और ग्रेग चैपल को कोच का पद छोड़ना पड़ा. उसके रवि शास्त्री को कोच का पदभार दिया गया था.

Also Read: Pakistan vs South Africa : पाकिस्तान आज हारा, तो सेमीफाइनल के रास्ते बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें