9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: खेतों में सोलर पंप लगवाने पर सब्सिडी का ऑफर, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन और आवेदन

Aligarh News: खेती-किसानी संबंधी कार्यों में किसानों की लागत को कम करने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारें कई कृषि योजनाओं पर काम कर रही है. खेतों पर सिंचाई के लिए अगर सोलर एनर्जी से चलने वाली सबमर्सिबल पंप लगवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

Aligarh News: खेती-किसानी संबंधी कार्यों में किसानों की लागत को कम करने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारें कई कृषि योजनाओं पर काम कर रही है. खेतों पर सिंचाई के लिए अगर सोलर एनर्जी से चलने वाली सबमर्सिबल पंप लगवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसान के लिए अनुदान प्रदान करती है. किसान को कुछ ही धन पंप को लगवाने के लिए देना पड़ता है. जिसके लिए 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है.

1 जुलाई से सोलर पंप अनुदान के लिए आवेदन…अलीगढ़ के उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया कि शासन द्वारा पीएम कुसुम योजना अन्तर्गत अनुदान पर सोलर पंप के लिसे विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर 1 जुलाई पूर्वान्ह 11.00 बजे से लक्ष्य पूरा होने तक ऑन लाइन बुकिंग की जायेगी. योजना का लाभ लेने के लिए कृषकों को इसी वेबसाइट पर पंजीकरण कराना जरूरी है. किसान पहले आओ-पहले पाओ के सिद्वान्त पर अनुदान योजना का लाभ ले सकेंगे.

Also Read: UP: अब उपद्रवियों और पत्थरबाजों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाई जबरदस्त स्पेशल टीम, देखें तस्वीरें
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सोलर पम्प की ऑनलाइन बुकिंग के लिए www.upagriculture.com पर अनुदान पर सोलर पम्प हेतु बुकिंग करें लिंक पर क्लिक कर ऑनालाइन बुकिंग होगी. जिसके बाद ऑनलाइन टोकन जनरेट होगा. किसान को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर किसी भी इण्डियन बैंक की शाखा में जमा करनी होगी‌. अगर किसान ऐसा नहीं कर पाता तो किसान का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा.

किसान को इतना देना होगा अंशदान… सोलर पंप के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार अनुदान देगी साथ ही साथ किसान को भी अंशदान के रूप में कोई धनराशि जमा करनी होगी.

  • 2 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल के लिए 58853 रूपए

  • 2 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल के लिए 59171 रूपए

  • 3 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल के लिए 77806 रूपए

  • 3 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल के लिए 77384 रूपए

  • 5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल के लिए 109255 रूपए

  • 7.5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल के लिए 148850 रूपए

  • 10 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल 185725 रूपए

बोरिंग किसान को करानी होगी… किसान को पंप के लिए बोरिंग स्वयं करानी होगी. 2 एचपी के लिये 4 इंच, 3 एवं 5 एचपी के लिये 6 इंच और 7.5 एवं 10 एचपी के लिए 8 इंच की बोरिंग होना जरूरी है. 50 फिट तक 2 एचपी सबमर्सिबल, 150 फिट तक 3 एचपी सबमर्सिबल, 200 फिट तक 5 एचपी सबमर्सिबल, 300 फिट की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर के लिये 7.5 एचपी तथा 10 एचपी सबमर्सिबल सोलर पम्प सही रहती है.

रिपोर्ट – चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें