17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोला के सर्वधर्म प्रेमी ईश्वर प्रसाद गुप्ता का निधन, रमजान में रखते थे रोजा, तो सावन में करते थे कांवर यात्रा

Jharkhand News, Ramgarh News, रजरप्पा (रामगढ़) : झारखंड जिला अंतर्गत रामगढ़ जिला स्थित गोला के हर दिल अजीज ईश्वर प्रसाद गुप्ता (58 वर्ष) का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को अपने घर पर निधन हो गया. इनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.

Jharkhand News, Ramgarh News, रजरप्पा (रामगढ़) : झारखंड जिला अंतर्गत रामगढ़ जिला स्थित गोला के हर दिल अजीज ईश्वर प्रसाद गुप्ता (58 वर्ष) का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को अपने घर पर निधन हो गया. इनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.

लोगों का कहना था कि ईश्वर प्रसाद गुप्ता सर्वधर्म प्रेमी थे. वे सभी धर्म को एक समान मानते थे. यही कारण है कि जहां हर साल सावन माह में कांवर यात्रा में शामिल होते थे, वहीं वे रमजान माह में रोजा भी रखते थे. वे लोगों की सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते थे. वे हमेशा हंस कर लोगों से बातचीत कर सुख-दुख की जानकारी लेते रहते थे.

Also Read: 8 जनवरी से देश भर के साधु- संतों का रजरप्पा में होगा जुटान, झारखंड में पहली बार हो रहा ऐसा आयोजन

वे गोला-रजरप्पा मार्ग के हेरमदगा में पिछले कई वर्षों से रह रहे थे. वे यहां वाहनों का इंश्योरेंस, लाइसेंस व टैक्स, फाइनेंस संबंधित कार्य वर्षों से कर रहे थे. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये. इनके शव को इनका पैतृक आवास गोला प्रखंड क्षेत्र के पिपराजारा ले जाया गया. यहीं इनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

इनके निधन पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, अमृतलाल मुंडा, दिनेश कुमार महतो, जलेश्वर महतो, अशोक गुप्ता, मुन्ना सेठ, प्रबोध चटर्जी, जनार्दन पाठक, भोला दांगी, चंद्रशेखर पटवा, दिलीप साव, कुलदीप साव, गोविंद मुंडा, चंद्रशेखर महतो, नित्यानंद महतो सहित क्षेत्र के लोगों ने दुख प्रकट किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel