15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा : एस जयशंकर देंगे बड़ी सौगात, अब विदेश जाना होगा आसान

विदेश मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने 2019 में इसकी घोषणा की थी. जिले के लोगों के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का काम जायेगा.

गोड्डा के लोगों को छह दिनों बाद डाकघर व डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उपहार मिलेगा. सांसद डॉ निशिकांत दुबे 24 नवंबर को डाकघर व पासपोर्ट सेवा केंद्र गोड्डावासियों को सौंप देंगे. शुभारंभ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर नयी दिल्ली से वर्चुअल मोड करेंगे. सांसद डॉ दुबे गोड्डा डाकघर में स्वयं उपस्थित होकर जिले के लोगों के साथ सेवा व सुविधा की जानकारी शेयर करेंगे. केंद्रीय विदेश मंत्री दिन के 3.30 बजे ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सांसद जनसभा को संबोधित करेंगे. 24 नवंबर को डाकघर व डाकघर सेवा केंद्र के उद्घाटन को लेकर नवनिर्मित डाकघर सज धज कर तैयार हो गया है. ग्लो साइनबोर्ड के साथ भव्य लाइटें लगायीं गय हैं. भवन के ऊपर पासपोर्ट सेवा केंद्र का भी बोर्ड लग गया है. वाहनों की पार्किंग के लिए शेड की व्यवस्था की गयी है.

15 लाख लोगों को था सेवा चालू होने का इंतजार

गोड्डा की करीब पंद्रह लाख की आबादी को अरसे से पासपोर्ट सेवा केंद्र के चालू होने का इंतजार था. विदेश मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने 2019 में इसकी घोषणा की थी. जिले के लोगों के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का काम जायेगा. सांसद ने अपनी बातों को अमलीजामा पहनाते हुए गोड्डा में डाकसेवा केंद्र की स्वीकृति दिलायी.


पुलिस वाहन पर पथराव केस में सात नामजद व 20 अज्ञात प्राथमिकी दर्ज

पोड़ैयाहाट : देवड़ाड थाना क्षेत्र के पर परघोडीह गांव पुलिस वाहन पर पथराव कर शीशा तोड़ने के मामले पर सात नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 38/23 दर्ज करा पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बता दें कि देवडांड थाना प्रभारी छठ घाटों का निरीक्षण के बाद देर शाम परघोडीह किसी नोटिस के लिए गए थे. इसी अवैध बालू लोड गाड़ी को थाना प्रभारी पकड़ लिया. इसके बाद हटिया के ग्रामीणों ने थाने की गाड़ी पर पथराव कर दिया. गाड़ी के आगे का शीशा टूट गया. लोगों ने ट्रैक्टर को प्रशासन की चंगुल से छुड़ा लिया. इसके बाद छापेमारी के दौरान नामजद व्यक्ति के भाई और नामजद व्यक्ति के पिता को पूछताछ के लिए देवडांड़ थाने लाया गया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सात नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज की गयी है.

Also Read: केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने गोड्डा अदाणी पावर प्लांट में पर्यावरण प्रबंधन का लिया जायजा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel