17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिडीह : पुलिस ने छह साइबर आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह शातिर साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह शातिर साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. हालांकि इसके लिए जवानों को नदी पार करना पड़ा. गिरफ्तार आरोपियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के साठीबाद का पवन कुमार मंडल, सरिया थाना के केशवारी का लव कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के नारंगी का सतीश मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह का छोटी कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के नावाडीह का क्रिश कुमार मंडल व बिरनी थाना क्षेत्र के बराय गांव का सोनू कुमार मंडल शामिल है. इनके पास से आठ लाख 29 हजार 600 नकद, 12 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक, छह चेक बुक, चार पैन व दो आधार कार्ड बरामद हुआ है. इसकी जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को पपरवाटांडट स्थित समाहरणालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी. एसपी श्री शर्मा ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिल रही है. गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ऐसे करते थे ठगी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर आरोपी ओकलुट लोकांटो तथा स्कोका ऐप के जरिए लोगों से को न्यूड वीडियो कॉल कर उसका स्क्रीन शॉट लेने के बाद ठगी करते थे. इसके अलावे पोषण ट्रैकर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मोबाइल में कॉल कर मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर भी ठगी करते थे. छापेमारी दल में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद व नीलम कुजूर, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार, पुअनि गौरव कुमार, सरोज कुमार मंडल, सुबल डे, संजय मुख्यािर, आरक्षी सौरभ सुमन, जितेंद्र नाथ महतो आदि शामिल थे.

पुलिस को देखकर भागने लगे थे आरोपी

पुलिस की टीम जब सिविल ड्रेस में डुमरी थाना क्षेत्र के नावाडीह पहुंची तो वहां कुछ आरोपी बराकर नदी के किनारे बैठ कर घटना को अंजाम दे रहे थे. जैसे ही उनकी नजर पुलिस जवानों पर वह नदी में कूद कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस जवानों ने भी नदी में छलांग लगा दी और नदी पार कर करीब 3-4 किमी दौड़ लगाकर आरोपियों को पकड़ा. इस दौरान पुलिस के दो जवान भी घायल भी हो गये, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.

पैन कार्ड से अर्जित संपत्ति की होगी जांच

छापेमारी के दौरान पुलिस चार पैन कार्ड को बरामद किया गया है. अब पुलिस इन चारों पैन कार्ड की जांच करेगी और इससे पता लगायेगी कि आरोपियों ने कितनी संपत्ति अर्जित की है. एसपी श्री शर्मा ने बताया कि पैन कार्ड की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: गिरिडीह : क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत नहीं होने से आवागमन में परेशानी

ग्रामीणों ने फैलाया बच्चा चोर आने का अफवाह

साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस को कई क्षेत्र में ग्रामीणों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. इतना ही नहीं जब पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में साइबर डीएसपी संदीप सुमन के साथ डुमरी के नावाडीह गांव पहुंची और प्रतिबिंब ऐप के सहारे आरोपियों की तलाश करने लगी तो कुछ ग्रामीणों ने गांव में बच्चा चोर आने का करने का अफवाह फैला दिया. इसके बाद पुलिस जवानों को छापेमारी करने में काफी परेशानी हुई. हालांकि, पुलिस की सख्ती के बाद सभी ग्रामीण भाग गये.

अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई : एसपी

एसपी श्री शर्मा ने कहा कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों को पकड़ कर समाज हित में काम कर रही है. इसका उद्देश्य गरीबों को ठगी से बचाना है. कहा कि छापेमारी के दौरान कुछ लोगों तरह-तरफ का अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से अभियान में सहयोग की अपील की. कहा कि साइबर अपराधियों के पुलिस की टीम बेहतर कार्य कर रही है. इसके लिए जवानों को रिवार्ड दिया जायेगा. कहा कि साइबर अपराधी सुधर जायें या फिर जेल जाने को तैयार रहें.

Also Read: गिरिडीह : पिकअप वाहन समेत पांच गाय जब्त, चालक गिरफ्तार

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel