10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunny Deol की एक गलती की वजह से उनके हाथ से निकल गई ये सुपरहिट फिल्में, आज भी गदर 2 एक्टर को होता होगा पछतावा

Sunny Deol Rejected Superhit Films: सनी देओल जल्द ही गदर 2 में नजर आने वाले हैं. एक्टर की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टर ने अपनी फिल्मी करियर में भले ही एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी मूवीज को ठुकराया भी है, जो बाद में जाकर सुपरहिट हुई.

Sunny Deol Rejected Superhit Films: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी है. उन्होंने दामिनी, घातक गदर जैसी फिल्मों से अपना लोहा मनवा लिया है. हालांकि कुछ मूवीज ऐसी भी है, जिसे सनी पाजी ने ठुकरा दिया था, हालांकि बाद में वह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई और इस बात का जरूर आज भी सनी देओल को पछतावा होगा.

इन फिल्मों को सनी देओल ने ठुकराया

साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म दीवाना तो सभी ने देखी ही होगी. इस फिल्म ने शाहरुख खान की किस्मत के दरवाजे खोल दिए थे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर का किरदार सबसे पहले सनी देओल को ऑफर हुआ था, लेकिन किसी कारण की वजह से उन्होंने मना कर दिया. साल 1995 में आई त्रिमूर्ति में अनिल कपूर का किरदार सबसे पहले सनी पाजी को ऑफर किया गया था, लेकिन इस फिल्म को भी उन्होंने मना कर दिया था.

कोयला फिल्म को सनी देओल ने किया था मना

शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत कोयला बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने एसआरके की किस्मत चमका दी थी. लेकिन कहा जाता है कि शाहरुख खान से पहले ये फिल्म सनी देओल के पास गई थी, लेकिन एक्टर को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने इस करने से मना कर दिया था. जानवर फिल्म के लिए भी सनी देओल को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने इस रोल को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि ऐसा कैरेक्टर उन्होंने अपनी फिल्म ‘जीत’ में किया था.

Also Read: किसी दिन जज बनकर इस मंच पर जरूर लौटूंगा… Indian Idol 13 Winner ऋषि सिंह को इस सिंगर से मिलने की है ख्वाहिश
अक्षय कुमार की भी इस फिल्म को सनी देओल ने कर दिया था मना

साल 2000 में आई बॉबी देओल की फिल्म बादल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. हालांकि ये फिल्म भी सनी को ही ऑफर की गई थी, लेकिन उनके डेट्स के कारण ये बॉबी देओल की झोली में चले गए. साल 2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी और 2022 में आई सम्राट पृथ्वीराज के लिए भी सनी देओल को अप्रोज किया गया था. लेकिन यशराज बेनर्स की फिल्म के कारण एक्टर ने इसे ठुकरा दिया था.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel