21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज बनकर इस मंच पर जरूर लौटूंगा… Indian Idol 13 Winner ऋषि सिंह को इस सिंगर से मिलने की है ख्वाहिश

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: इंडियन आइडल 13 में अपनी सिंगिंग से सबको दीवाना बनाने वाले ऋषि सिंह ने आखिराकर सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्हें प्राइज मनी के साथ कई रोमांचक पुरस्कार मिले. अब सिंगर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है.

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: यूपी के अयोध्या का रहने वाला ऋषि सिंह ने आखिरकार इंडियन आइडल सीजन 13 का खिताब अपने नाम कर ही लिया. वहीं देवोस्मिता रॉय पहली रनरअप रहीं. सिंगर के विनर बनने पर उन्हें इंडियन आइडल 13 की चमचमाती ट्रॉफी के 25 लाख का नकद पुरस्कार, एक मारुति सुजुकी की एसयूवी कार, सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट और कई रोमांचक पुरस्कार मिले. अब उन्होंने अपनी स्ट्रगल लाइफ को लेकर बातचीत की है.

विजेता बनने पर इमोशनल हो गए थे ऋषि सिंह

ऋषि सिंह से जब पूछा गया कि इंडियन आइडल जीतना कैसा लगता है. जिसपर उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “वास्तव में मैं अपने आप को नियंत्रित नहीं कर सका, इंडियन आइडल जैसे रियलिटी शो मेरे नाम की घोषणा विजेता के रूप में की गई, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए. साथ ही मैंने वास्तव में बहुत मेहनत की थी. वह आगे कहते हैं, “जब मैंने शो में भाग लिया, तो यह अंत तक बने रहने की मानसिकता के साथ था. भले ही मैं शुरू से ही सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गया था, प्रतियोगिता वास्तव में कठिन थी, खासकर मेरी सह-प्रतियोगी देबोष्मिता रॉय के साथ, जो फर्स्ट रनर-अप भी है. इसलिए, मैंने हमेशा सोचा कि कोई भी विजेता हो सकता है.”

इंडियन आइडल के मंज पर जज बनना चाहते हैं ऋषि

उनसे जब पूछा गया कि वो अपनी प्राइज मनी के साथ क्या करेंगे. जिसपर सिंगर ने कहास “मैं इस पैसे से अपने संगीत को सीखने और विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करना चाहता हूं. मैं अब अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन चाहता हूं. मैं इस हद तक बढ़ना चाहता हूं कि मैं किसी दिन शो में जज के रूप में वापस आऊं. इस बीच, मुझे शो के दौरान कई प्लेबैक ऑफर मिले हैं, जिन्हें मैं अपने संगीत वीडियो के साथ आगे बढ़ाऊंगा.” उन्होंने कहा कि अब एक और ख्वाहिश है जो पूरा करना चाहता हुं, वो है अपने आदर्श अरिजीत सिंह से मिलना चाहता हूं. मैं उनका दीवाना हूं.

Also Read: Bholaa में दीपक डोबरियाल को विलेन चुनने पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी टीम ने कमजोर…
ऋषि ने बताई अपनी स्ट्रगल जर्नी

अपनी अब तक की यात्रा के बारे में बात करते हुए, उन्होंने साझा किया, “मैं अयोध्या में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं और मैंने अभी-अभी मानविकी स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा पूरी की है. मानविकी लेने का यह मेरा निर्णय था क्योंकि मुझे विज्ञान या वाणिज्य पसंद नहीं है. इसके अलावा चूंकि संगीत मेरी पहले दिन से ही प्राथमिकता थी, इसलिए मैंने जानबूझकर उस धारा को चुना. मुझे अपने परिवार का पूरा समर्थन प्राप्त था, इसलिए मैं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ गायन के अपने जुनून को गंभीरता से पूरा करने में सक्षम था.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें