30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

French Open: सबालेंका और मुचोवा ने पहली बार सेमीफाइनल में बनायी जगह, यूक्रेन की स्वितोलिना बाहर

French Open: बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-4, 6-4 से हराकर पहली बार साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनायी. वहीं गैरवरीय मुचोवा ने 2021 की उपविजेता अनास्तासिया पावलुचेनकोवा को 7-5, 6-2 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह पक्की की.

French Open 2023: दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्यना सबालेंका और चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा ने मंगलवार को फ्रेंच को ओपन के क्वार्टर फाइनल मे अपने-अपने मुकाबले जीतकर पहली बार सेमीफाइनल की टिकट पक्की की जहां दोनों खिलाड़ी गुरुवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. सबालेंका ने एलिना स्वितोलिना को 6-4, 6-4 से मात दी जबकि गैरवरीय मुचोवा ने 2021 की उपविजेता अनास्तासिया पावलुचेनकोवा को 7-5, 6-2 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह पक्की की.

बेलारूस की सबालेंका ने यूक्रेन की स्वितोलिना को किया बाहर

दोनों खिलाड़ी पहली बार इस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे है. इससे पहले रोलां गौरां में दोनों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीसरे दौर में पहुंचना था. यूक्रेन की खिलाड़ी स्वितोलिना ने मैच गंवाने के बाद बेलारूस की अपनी प्रतिद्वंद्वी से हाथ नहीं मिलाया. उनकी इस हरकत का दर्शकों के एक वर्ग ने शोर मचाकर विरोध किया. बेलारूस ने यूक्रेन हमले पर खुल कर रूस का समर्थन किया है. सबालेंका ने टूर्नामेंट में अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है.

मुचोवा ने पावलुचेनकोवा को दी मात

इससे पहले खेले गये मुकाबले में मुचोवा के खिलाफ पावलुचेनकोवा के खेल पर थकान हावी रहा. उनका पिछला मुकाबला तीन घंटे से अधिक चला था. उन्होंने मुकाबले के दूसरे सेट में आसानी से घुटने टेक दिये. पहले सेट में मुचोवा को टक्कर देने के बाद पावलुचेनकोवा ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की. उन्होंने कुछ दमदार मैदानी शॉट लगाये लेकिन 1-4 से पिछड़ने के बाद उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो गया. मुचोवा दो साल पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी. अब सेमीफाइनल में मुचोवा की टक्कर सबालेंका से होगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर पहली बार फाइनल में जगह बनाती है.

Also Read: WTC Final: रवि शास्त्री, पोंटिंग और अकरम ने ऑस्ट्रेलिया को बताया प्रबल दावेदार, कोच द्रविड़ ने दिया करारा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें