14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Freddy Teaser: कार्तिक आर्यन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का टीजर आउट, डेंटिस्ट बनकर लोगों का कर रहे कत्ल

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. वीडियो में एक्टर को डेंटिस्ट के किरदार में देखा जा सकता है, जो दिन में लोगों का इलाज करता है, वहीं रात होते ही किलर बनकर कत्ल करता है.

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाकर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. अब जल्द ही एक्टर एक्शन-थ्रिलर फिल्म फ्रेडी में दिखाई देंगे. इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में, कार्तिक ने एक शर्मीले दिखने वाले, डेंटिस्ट फ्रेडी गिनवाला के रूप में शुरुआत की, जो एक सीरियल किलर जैसा लगता है. फ्रेडी का निर्देशन शशांक घोष ने किया है और यह 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

फ्रेडी का धमाकेदार टीजर

टीजर बैकग्राउंड सस्पेंस सॉन्ग के साथ खुलता है. जिसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन को अकेला, भोला, घबराया हुआ, ईमानदार डेंटिस्ट के रूप में दिखाया जाता है. वह दिन के समय में क्लीनिक में मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं. वहीं रात में, कार्तिक एक हत्यारे में बदल जाता है, वह एक शव को जंगल में ले जाता है. कार्तिक की खौफनाक मुस्कान भी उन्हें एक कायल साइको-किलर की तरह बनाती है. 1 मिनट से ज्यादा के टीजर वीडियो में वह खुद से बात करते, मुस्कुराते हुए और यहां तक​कि चांद पर चलते हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो को साझा करते हुए, कार्तिक ने लिखा, “#Freddy अपॉइंटमेंट्स की दुनिया में आपका स्वागत है 2 दिसंबर 2022 को खुला.”

Also Read: Armaan Malik Song: अरमान मलिक का रोमांटिक सॉन्ग ‘बस तुझसे प्यार हो’ रिलीज, Lyrics पर दिल हार बैठेंगे आप
भूल भुलैया 2 हुई थी सुपरहिट

भूल भुलैया 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद फ्रेडी कार्तिक की पहली फिल्म है. फिल्म में अलाया एफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. इसके अलावा, कार्तिक अगली बार शहजादा में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ कृति सनेन है. दोनों ने इससे पहले फिल्म लुका छुपी में एक साथ काम किया था. रोहित धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी. यह अल्लू अर्जुन की तेलुगु ब्लॉकबस्टर अला वैकुंठपुरमुलु की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. कार्तिक के पास कियारा आडवाणी के साथ सत्य प्रेम की कथा भी है. उन्हें आशिकी 3 में भी लिया गया है. निर्माताओं ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि आशिकी 3 में कार्तिक के साथ कौन सी अभिनेत्री होंगी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel