मुख्य बातें
West Bengal Elections 2021 Phase 4 Voting Updates: कूचबिहार में 5 लोगों की मौत को छोड़ छिटपुट हिंसा के बीच चौथे चरण में 44 सीटों पर बंगाल में मतदान संपन्न हो गया. शाम 5 बजे तक प्रदेश में 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ. कूचबिहार हिंसा में शनिवार (10 अप्रैल) को 5 लोगों की मौत हुई, तो ममता बनर्जी ने कूचबिहार के शीतलकुची में जाकर आंदोलन करने की बात कही. तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर हिंसा भड़काने की साजिश का आरोप लगाया, तो भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी ने लोगों को केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काकर उत्तेजित किया. यह उसी का नतीजा है. ममता बनर्जी और तृणमूल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. हुगली जिला के चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में सांसद लॉकेट चटर्जी पर ईंट-पत्थर और बोतलों से हमला हुआ. टालीगंज में बाबुल सुप्रियो ने दो फर्जी महिला वोटर को पकड़ा. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी तथा अरूप विश्वास के साथ-साथ माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती समेत 5 जिलों की 44 विधानसभा सीटों के 373 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. उत्तर बंगाल में कूचबिहार तथा अलीपुरदुआर जिलों के अलावा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में मतदान संपन्न हुआ.
