कोलकाता : पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर जिला में विधानसभा चुनावों के लिए 8 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की तारीखों का एलान किया. जिले की 4 में से 3 सीट पर इस वक्त तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है. एकमात्र सीट पर भाजपा को वर्ष 2016 के चुनाव में जीत मिली थी.
अलीपुरदुआर जिला की कुल 4 विधानसभा सीटों में से 3 सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार को जीत मिल पायी थी. इस जिला की किसी विधानसभा सीट पर महिला उम्मीदवार नहीं जीती.
एसटी के लिए रिजर्व सीट मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र में मनोज तिग्गा ने कमल फूल के निशान पर जीत दर्ज की थी. मनोज तिग्गा विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता हैं. इस जिले की एकमात्र सामान्य सीट पर सौरभ चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस को जीत दिलायी थी. इस बार अलीपुरदुआर जिला में 12,45,653 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और जिला के 4 विधायक चुनेंगे.
दो अन्य सीटें कुमारग्राम और कालचीनी हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इन दोनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के जेम्स कुजूर और विल्सन चांपरामारी ने जीत हासिल की थी. इस जिला ने तृणमूल की झोली भर दी थी, लेकिन ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में यहां के किसी विधायक को जगह नहीं दी गयी थी.
उल्लेखनीय है कि 295 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए मतदान कराया जाता है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 148 सीट है. कोई एक पार्टी या कई पार्टियों का समूह गठबंधन के तहत 148 सीटें हासिल करके सरकार बना बनायेगी.
Posted By : Mithilesh Jha