13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल के रोमांच के बीच क्रिकेट जगत के लिए दुखद खबर – इस महान ऑलराउंडर का निधन

Cricket Latest News, New Zealand, cricketer, John Reid न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान जॉन रीड का निधन हो गया है. वह 92 साल के थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. रीड को 50 और 60 के दशक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में गिना जाता था.

न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान जॉन रीड का निधन हो गया है. वह 92 साल के थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. रीड को 50 और 60 के दशक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में गिना जाता था.

उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने पहली तीन जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने बयान में कहा, इस देश का जन जन उनके नाम से वाकिफ था और आगे भी रहेगा. उनके संज्ञान में जो भी बात लायी गयी उन्होंने उसके लिये मार्ग प्रशस्त करने में मदद की.

एनजेडसी की विज्ञप्ति में हालांकि उनके निधन के कारण के बारे में नहीं बताया गया है. रीड का जन्म ऑकलैंड में हुआ था, लेकिन उनकी शिक्षा दीक्षा वेलिंगटन में हुई. उन्होंने 246 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.35 की औसत से 16128 रन बनाये जिसमें 39 शतक शामिल हैं. उन्होंने 22.60 की औसत से 466 विकेट भी लिये.

Also Read: IPL 2020, DC vs RR Dream 11 Team-Prediction : इन 11 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं अपनी टीम में, देखें पूरी सूची

आक्रामक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज रीड ने 1949 में 19 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने 58 टेस्ट मैच खेले तथा 33.28 की औसत से 3428 रन बनाने के साथ 33.35 की औसत से 85 विकेट भी लिये थे.

Also Read: IPL 2020 : सहवाग ने धौनी को बताया ‘गब्बर’ – कहा, ‘एमएस के प्रकोप से अगर कोई बचा सकता है, तो वो खुद एमएस है’, देखें वीरु की बैठक

रीड ने टेस्ट क्रिकेट में छह शतक लगाये. उनका उच्चतम स्कोर 142 रन था जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1961 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में बनाया था. उन्होंने 1965 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बाद में वह न्यूजीलैंड के चयनकर्ता, मैनेजर और आईसीसी मैच रेफरी बने थे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें