10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के सदर अस्पताल में कोबरा सांप लेकर पहुंचे पूर्व विधायक, हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी

सिवान के महाराजगंज में एक युवक की सांप काटने से मौत हो गई थी. जिसके बाद युवक को जीवित करने के लिए गांव में अंधविश्वास का खेल शुरू हो गया था. पूर्व विधायक इस अंधविश्वास को तोड़ने और मौत की पुष्टि करने के लिए सांप को लेकर अस्पताल पहुँच गए.

सीवान के सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब कुछ लोगों के साथ जदयू के पूर्व विधायक हेमनारायण साह कोबरा सांप लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए. विधायक के साथ पहुंचे लोगों के हाथ में कोबरा सांप देखकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग दूर से ही इस नजारे को देखते रहें और अपने फोन के कैमरे में कैद करते हुए नजर आए.

दरअसल मामला सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा बंगरा गांव से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि गांव के ही अंबिका शाह के 22 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार साह को कोबरा सांप ने कांट लिया था जिस वजह से उसकी मृत्यु हो गई थी. हालांकि कुछ लोग यह मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. जिसके बाद गांव में अंधविश्वास का खेल शुरू हो गया.

अंधविश्वास का खेल शुरू होने के बाद मृत सांप और शव को लेकर ग्रामीण और पूर्व जदयू विधायक सदर अस्पताल पहुंचे. पूर्व विधायक ने बताया कि कल दोपहर खेत में काम करने के दौरान कसदेवरा बंगरा गांव में एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया था. जिसके बाद युवक को सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था.

पटना के पीएमसीएच ले जाने के दौरान युवक की रास्ते में ही मौत हो गई थी. इधर युवक की मृत्यु होने के बाद गांव में अंधविश्वास का खेल काफी देर तक चलता रहा. गांव में पूरी रात महिलाओं के द्वारा मृतक को जीवित करने का अंधविश्वास का खेल शुरू हो गया.

पूर्व विधायक अंधविश्वास को तोड़ने और सांप काटने से बच्चे की मृत्यु होने की पुष्टि कराने के लिए मृत कोबरा सांप और मृत बच्चे के शव को लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे. हालांकि सदर अस्पताल परिसर में सांप को देखते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं पूर्व जदयू विधायक ने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें