20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉकी में बदल गया पेनल्टी कार्नर को लेकर नियम, अब ये काम कर सकेंगे खिलाड़ी

पेनल्टी कार्नर का बचाव करने वाले खिलाड़ियों को फ्लिक लिये जाने के तुरंत बाद सर्कल के अंदर अपने सुरक्षा उपकरण हटाने पड़ते थे, लेकिन एफआईएच ने अपने नियम 4.2 में बदलाव किया जो कि पेनल्टी कार्नर के लिये सुरक्षा उपकरणों को हटाने से जुड़ा है.

हॉकी में पेनल्टी कॉर्नर को लेकर नियम में बड़ा बदलाव किया गया है. अब खिलाड़ी चेहरे को बचाने के लिए सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर पायेंगे.

दरअसल अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने खिलाड़ियों के लिये खेल को अधिक सुरक्षित बनाने के प्रयास के तहत पेनल्टी कार्नर का बचाव करने वाले खिलाड़ियों को गेंद के स्ट्राइकिंग सर्कल से बाहर जाने के बाद भी अपने सुरक्षा उपकरणों के उपयोग करने की मंजूरी दे दी है.

Also Read: भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए झारखंड के सिमडेगा की 6 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन

इससे पहले पेनल्टी कार्नर का बचाव करने वाले खिलाड़ियों को फ्लिक लिये जाने के तुरंत बाद सर्कल के अंदर अपने सुरक्षा उपकरण हटाने पड़ते थे, लेकिन एफआईएच ने अपने नियम 4.2 में बदलाव किया जो कि पेनल्टी कार्नर के लिये सुरक्षा उपकरणों को हटाने से जुड़ा है.

Also Read: जयपाल सिंह मुंडा ने हॉकी के लिए छोड़ दी आइसीएस की नौकरी, फिर ऐसे बने थे आदिवासियों की आवाज

एफआईएच के खेल निदेशक और दो बार के ओलंपियन जॉन वायट ने बयान में कहा, नियम 4.2 में बदलाव किया गया है. खिलाड़ी अब अपने सुरक्षा उपकरणों के साथ गेंद के साथ दौड़ना जारी रख सकते हैं, लेकिन उन्हें 23 मीटर क्षेत्र से बाहर निकलने पर उपकरण को तुरंत हटाना होगा.

Also Read: साल 2021 में झारखंड के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, फुटबॉल हॉकी समेत इन खेलों में भी लहराया परचम

वायट ने कहा, पेनल्टी कार्नर के लिये सुरक्षा उपकरण का उपयोग करते हुए कोई भी खिलाड़ी किसी भी समय 23 मीटर क्षेत्र के बाहर नहीं खेल सकता है. इसे खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये लाया गया है ताकि खिलाड़ी खेल पर अधिक ध्यान दे सकें और उन्हें दबाव की परिस्थितियों में उपकरण नहीं हटाना पड़े. उन्होंने कहा, दिसंबर 2021 में भुवनेश्वर में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में इसका ट्रायल किया गया था तथा प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसका समर्थन किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel