9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : करंट लगने से तड़प रहे पिता को बचाने पहुंचा बेटा भी चपेट में, दोनों की मौत, गांव में मातम

धनबाद के पूर्वी टुंंडी प्रखंड में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां करंट लगने से तड़प रहे पिता को बचाने पहुंचा बेटा भी चपेट में आ गया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है.

पूर्वी टुंंडी (धनबाद), भागवत दास. धनबाद जिले के पूर्वी टुंंडी प्रखंड अन्तर्गत रामपुर पंचायत के डोरवाडीह गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. घटना शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे की है, जहां करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग बाप-बेटे की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग रिटायर्ड चौकीदार था, जबकि दूसरा मृतक कृष्णा रजक उसका मंझला बेटा था. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.

भीगे कपड़े तार पर सूखाने गए थे पिता

मृतक के दूसरे बेटे रामकुमार रजक ने बताया कि उसके बुजुर्ग पिता रसीक रजक (उम्र लगभग 80 साल) घर के पीछे स्थित कुंए से नहाकर लौटे और लोहे की तार पर अपने भीगे कपड़े सुखाने के लिए गए. जैसे ही उन्होंने तार पर कपड़ा डाला वे करंट की चपेट में आ गए. तभी पिता को छटपटाता देख उनका 42 वर्षीय मंझला बेटा कृष्णा रजक उन्हें बचाने दौड़ा. कृष्णा ने जैसे ही पिता को हाथ लगाया वह भी करंट की चपेट में आ गया.

रास्ते में तोड़ दिया दम

आनन-फानन में किसी ने घर का बिजली कनेक्शन काटा, तब दोनों तार से अलग हुए. सूचना मिलते ही आस पड़ोस के लोग घटनास्थल पहुंचे. दोनों को मुर्छित अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पहले परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है. बाद में ग्रामीणों की सलाह पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया.

Also Read: झारखंड के धनबाद में हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर पोल में उतरा 25000 वोल्ट करंट, चपेट में आए 13 मजदूर, 6 जिंदा जले

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel