15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरदीन खान के ट्रांसफॉर्मेशन ने फिर चौंकाया, लेटेस्ट VIDEO देख फैंस बोले क्या लुक है बाबा…

Fardeen Khan Video: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan)साल 2000 के आसपास अपने चार्मिंग लुक और टैलेंट की वजह से सुर्खियों में रहे. लवर बॉय के तौर पर मशहूर फरदीन खान के करियर का ग्राफ साल 2010 की फिल्म दूल्हा मिल गया के बाद गिरने लगा.

Fardeen Khan Video : बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan)साल 2000 के आसपास अपने चार्मिंग लुक और टैलेंट की वजह से सुर्खियों में रहे. लवर बॉय के तौर पर मशहूर फरदीन खान के करियर का ग्राफ साल 2010 की फिल्म दूल्हा मिल गया के बाद गिरने लगा. इस बीच एक्टर की कुछ तसवीरों ने लोगों का ध्यान खींचा और उनके प्लस साइज ने फैंस को चौंका दिया. उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आया. लेकिन अब फरदीन खान ने खुद को मेंटेन कर लिया है.

फरदीन खान का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस उनके ट्रांसफॉरमेंशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उनका फैट टू फिट लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो को विरल भयानी नामक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. एक्टर ब्लू कलर की टीशर्ट और डेनिम में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, क्या ट्रांसफॉरमेंशन है सर. एक और यूजर ने लिखा, मेरे फेवरेट हीरो में से एक. हम हो गये आपके. एक और यूजर ने लिखा, क्या बात है वापस से फिट हो गये. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत हैंडसम है सर, डैशिंग लुक. एक और यूजर ने लिखा, क्या ट्रांसफॉरमेंशन है बाबा. एक और यूजर ने लिखा, दोबारा जवान हो गये फरदीन भाई. लोग तसवीर पर आग और दिल वाले इमोजी भी शेयर कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

Also Read: Namak Issk Ka की ‘कहानी’ इस एक्टर को कर रही डेट! जल्द रिलेशनिशप को ऑफिशियल कर सकती हैं श्रुति शर्मा

बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फरदीन खान ने अपने वेट कम करने की जर्नी बताई थी. फरदीन ने ये बताया कैसे उनका बढ़ता वजन उनके दिमाग को प्रभावित कर रहा था. उन्‍होंने कहा ” शारीरिक स्वास्थ्य निश्चित रूप से आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. ” COVID 19 के कठिन समय में फरदीन के बच्चे , बेटी डायना और बेटे अजरसी ने उनके हेल्थ रूटीन में सोचने को करने के लिए प्रेरित किया.

साल 2016 में जब उनकी एक तसवी सामने आई थी तो लोगों ने उनकी बॉडी शेमिंग की थी. उस वक्त उन्‍हें जमकर ट्रोल भी किया था. एक्‍टर ने उस वक्त ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि ‘नॉट अशेम्ड’. फरदीन खान ने कई फिल्मों में काम किया है इन फिल्मों में ‘जंगल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘हम हो गए आपके’, ‘कितने दूर कितने पास’, ‘कुछ तुम कहो कुछ हम कहे’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘भूत’, ‘नो एंट्री’, ‘हे बेबी’ के अलावा कई और फिल्में शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel