ePaper

ये एवरग्रीन साड़ी डिजाइंस देंगी आप को काफी एलिगेंट लुक, सदियों तक रहेगा इनका ट्रेंड

9 Feb, 2024 11:56 am
विज्ञापन
ये एवरग्रीन साड़ी डिजाइंस देंगी आप को काफी एलिगेंट लुक, सदियों तक रहेगा इनका ट्रेंड

अगर आप साड़ियों की शौकीन हैं और अपने लिए एक सुंदर सी साड़ी लेने का प्लान कर रही हैं, तो ये हैं पुरानी से लेकर नई तक कुछ बेहतरीन साड़ियों की एक लिस्ट. इनमें कुछ ऐसी साड़ियां भी मौजूद हैं जिनका ट्रेंड सदियों से चलते आ रहा है और इनकी खूबसूरती के वजह से आने वाले सालों में भी इनका ट्रेंड बरकरार रहेगा.

विज्ञापन
undefined

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी बनारस में मिलने वाली एक बहुत ही प्रसिद्ध साड़ी है. इस स्टाइल की साड़ी आपको एक क्लासी लुक देने में मदद करेगी. ये साड़ी सिल्क की बनी होती है और अधिकतर वजन के मामले में काफी भारी होती है.

undefined

मिरर वर्क साड़ी

मिरर वर्क साड़ी में मिरर से पूरा काम किया होता है. अगर इस बार आप किसी पार्टी में एक ग्लैम लुक चाहती है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

undefined

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी दक्षिण भारत में मिलने वाली एक बहुत ही प्रसिद्ध साड़ी है. इस साड़ी पर गोल्ड और सिल्वर डिज़ाइन बने होते है जो इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देती है.

undefined

बांधनी साड़ी

बांधनी साड़ी गुजरात में बनने वाली एक साड़ी है. ये साड़ी टाई डाई के मेथड से बनाइ जाती है और ये पहनने में काफी लाइट होती है. पुजा या त्योहारों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है.

undefined

पतन पटोला साड़ी

पतन पटोला साड़ी गुजरात के पतन शहर में बनाने वाली एक खास साड़ी होती है. ये साड़ी आपको किसी भी फंक्शन में बहुत ही यूनिक लुक देगा.

Also Read: Banarasi Sarees: खरीदने जा रहे हैं बनारसी साड़ी, तो देख लें पहले ये लेटेस्ट डिजाइन, यहां देखिए तस्वीरें
undefined

भागलपुरी सिल्क साड़ी

भागलपुरी सिल्क साड़ी पहनने में काफी स्टाइलिश दिखती है और साथ ही काफी कंफर्टेबल होती है. इसमें बने डिज़ाइन आपको एक ट्रेडिशनल लुक देते है.

undefined

एंब्रॉयडरी साड़ी

एंब्रॉयडरी साड़ी में पूरी साड़ी में एम्ब्रायडरी यानि धागों का काम किया होता है. इस साड़ी में बने डिज़ाइन साड़ी को और भी सुन्दर बना देते है और जब आप इस साड़ी को पहनती हैं तो लोग आपको देखकर और भी आकर्षित हो जाते.

Also Read: Latest Blouse Design: बैकलेस और वन शोल्डर ब्लाउज पहनकर अपनाएं Trending लुक
undefined

बॉर्डर वर्क साड़ी

इस साड़ी के पुरे बॉर्डर में डिज़ाइन बने हुए होते है. इस साड़ी के बॉर्डर में रंग बिरंगे प्रिंट और बहुत ही बारीक़ काम किया होता है. बोल्ड लुक के लिए ये साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है.

undefined

फ्लोरल पैटर्न की साड़ी

इस साड़ी में बने अलग अलग फ्लोरल पैटर्नस बहुत सुन्दर दिखते हैं. इस डिज़ाइन की साड़ी गर्मियों में पहनने के लिए एक अच्छा विकल्प है क्योंकि ये काफी लाइट वेट होती है.

इन्पुट- अनु कंडुलना

Also Read: Chocolate Day 2024: अपने पार्टनर के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट डिशेज, उंगलियां चाटने पर हो जायेंगे मजबूर
विज्ञापन
Saurabh Poddar

लेखक के बारे में

By Saurabh Poddar

मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें