30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Live: तब्बू की फिल्म खुफिया का ट्रेलर हुआ जारी, जानें कब होगी मूवी रिलीज

Entertainment News Live: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म जवान कई रिकॉर्ड स्थापित करने में सफल रही है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए है और ये जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. एटली निर्देशित फिल्म सफल रही है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के नाम स्पेशल पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, तुमने मुझे उन तरीकों से धकेला है जिनके बारे में मैं नहीं जानती थी कि यह संभव है.. मुझे ऐसी शांति दिखाई जो मैंने कभी नहीं देखी थी. वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है.

लाइव अपडेट

खुफ़िया का ट्रेलर रिलीज

विशाल भारद्वाज की खुफ़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फिल्म में तब्बू, अली फज़ल, वामिका गब्बी, आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकारों ने काम किया हुआ है. तब्बू रॉ एजेंट कृष्ण मेनन की भूमिका में है. खुफिया 5 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी.

राजकुमार राव ने लिखा ये पोस्ट

वरुण धवन का पीएम मोदी के नाम पोस्ट

सलमान खान ने भी पीएम मोदी को किया बर्थडे विश

शाहरुख खान ने पीएम मोदी के नाम लिखा खास मैसेज

विवेक अग्निहोत्री ने मोदी जी को दी बधाई

परेश रावल ने भी मोदी जी को दी बधाई

अनुपम खेर ने लिखा- पिछले 9 सालों में आपने देश को...

अनुपम खेर ने लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप इतनी ही निष्ठा और कड़े परिश्रम के साथ आने वाले कई सालों तक हमारे भारत का नेतृत्व करते रहें. पिछले 9 सालों में आपने देश को जिस स्थान पर ला खड़ा किया है उससे सभी भारतीय विश्व के हर कोने में गार्वित महसूस करते है. आपके जीवन जीने की शैली अत्यंत प्रेरणात्मक है. मेरी मां जो आपको साधु जी बुलाती है वो भी आपको अपना प्यार भरा आशीर्वाद भेज रही है. जय हो!

निर्देशक सुभाष घई ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मोदी जी

मशहूर निर्देशक सुभाष घई ने एक्स को लिखा, "अहमदाबाद 2009 में मोदी जी के साथ मेरी व्यक्तिगत बातचीत ने मुझे आश्वस्त किया कि वह दुर्लभ नेता हैं जो सोचते हैं कि भारत का विकास केवल गुणवत्तापूर्ण विचारों और बच्चों को शिक्षा के साथ भारत में परिवर्तन करके ही संभव है. जन्मदिन मुबारक हो मोदी जी @नरेंद्रमोदी @PMOIndia."

मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी को दी बधाई

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "माननीय पीएम श्री @नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं."

रितेश देशमुख ने लिखा- भगवान आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन का आशीर्वाद दें सर

रितेश देशमुख ने एक्स पर लिखा, "हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री @नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं- भगवान आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन का आशीर्वाद दें सर.... #HappyBirthdayModiJi."

पीएम मोदी को टाइगर श्रॉफ ने दी जन्मदिन पर बधाई

सोनू सूद ने पीएम मोदी को दी बधाई

सोनू सूद ने लिखा, "हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री @नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप अपने मजबूत नेतृत्व और दूरगामी दृष्टिकोण से भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें."

हेमा मालिनी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन पर बधाई

हेमा मालिनी ने एक्स पर पीएम मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "मोदी जी @नरेंद्र मोदी आधुनिक दुनिया में एक प्रकाशस्तंभ हैं, दुनिया के सभी नेता उनकी ओर देख रहे हैं, उनके द्वारा लिए गए साहसिक, बुद्धिमान निर्णयों की सराहना करते हैं. हमारा गौरवशाली देश, भारत, जो भारत है! इस अनुकरणीय नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं जो उदाहरण के साथ हमारा नेतृत्व करते हैं."

कंगना रनौत ने पीएम मोदी के नाम लिखा खास पोस्ट

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया. उन्होंने लिखा, "दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं, एक साधारण व्यक्ति जो अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता के माध्यम से सशक्तिकरण की ऊंचाइयों तक पहुंचा और और नये भारत के निर्माता बने. आप भारतवासियों के लिए सिर्फ एक प्रधान मंत्री नहीं हैं, भगवान राम की तरह आपका नाम इस देश की चेतना में हमेशा के लिए अंकित हो गया है. आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं.”

काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून का प्रोमो आया सामने

आगामी शो काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून का प्रोमो सामने आया है. यह शो एक मजबूत, महिला किरदार के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे बिग बॉस 16 स्टार सुम्बुल तौकीर खान ने निभाया है. शो 25 सितंबर से टीवी पर शुरू होने वाला है.

अभिनेत्री प्राजक्ता कोली ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई

अभिनेत्री प्राजक्ता कोली ने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल संग सगाई कर लिया. इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी. सेल्फी में प्राजक्ता वृषांक के साथ पोज देते हुए अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई. बता दें कि प्राजक्ता और वृषांक कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वृषांक पेशे से वकील हैं.

मिशन रानीगंज का नया गाना हुआ जारी

फुकरे 3 की टीम इस अंदाज में आई नजर

अजय देवगन, रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह ने सिंघम अगेन की शूटिंग शुरू की

अजय देवगन ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर सिंघम अगेन के मुहूर्त की दो तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा, 12 साल पहले, हमने भारतीय सिनेमा को इसका सबसे बड़ा सिनेमाई कॉप यूनिवर्स दिया था. इतने सालों में हमें जो प्यार मिला है, उससे ताकत मजबूत हुई और सिंघम परिवार बड़ा हो गया. आज हम सिंघम अगेन के साथ अपनी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए एक साथ आए हैं!” तसवीर में उनके साथ रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी भी नजर आए.

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के नाम लिखा पोस्ट

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति-गायक निक जोनास के 31वें जन्मदिन पर एक खास पोस्ट शेयर किया. एक्ट्रेस ने उनके नाम रोमांटिक पोस्ट लिखा और अनसीन फोटोज भी शेयर किया. निक शनिवार को 31 साल के हो गए. पहली तस्वीर में एक सेल्फी में, प्रियंका ने निक को किस करते हुए दिख रही है. तसवीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, तुम्हें मनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है. तुमने मुझे उन तरीकों से धकेला है जिनके बारे में मैं नहीं जानती थी कि यह संभव है.. मुझे ऐसी शांति दिखाई जो मैंने कभी नहीं देखी थी.. और ऐसा प्यार किया जैसे केवल तुम ही कर सकते हो.. मैं तुमसे प्यार करता हूं मेरे जन्मदिन वाले लड़के! मुझे उम्मीद है कि आपके सभी सपने हमेशा सच होंगे... जन्मदिन मुबारक हो बेबी.'

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए 10 दिन हो गए है और ये मूवी जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. सैकनिल्क के अनुसार, 10वें दिन फिल्म ने भारत में लगभग 439 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वर्तमान में, फिल्म 700 करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी ऊपर है. बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी विशेष भूमिका है.

Jawan Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर SRK की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें