19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा में रोजगार मेला सह कौशल महोत्सव आज, विभिन्न सेक्टर्स की करीब 50 कंपनियां होंगी शामिल

कोडरमा में रोजगार मेला सह कौशल महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी आयोजन स्थल पर पहुंची. महोत्सव में अलग-अलग सेक्टर से 50 कंपनियां शामिल होंगी और इन कंपनियों के माध्यम से 14 हजार अभ्यर्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य है.

कोडरमा बाजार जिला मुख्यालय स्थित बागीटांड स्टेडियम में 12 जनवरी को आयोजित रोजगार मेला सह कौशल महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. स्टेडियम में भव्य व विशाल पंडाल और मंच का निर्माण किया गया है. इसके अलावा अभ्यर्थियों की सुविधा को लेकर काउंसिलिंग सेंटर और रजिस्ट्रेशन सेंटर अलग से बनाया गया है. अभ्यर्थियों और आगंतुकों को कार्यक्रम स्थल पर कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. बुधवार शाम को कौशल महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी आयोजन स्थल पर पहुंची. मंत्री ने यहां तैयारियों का जायजा लिया.

इस दौरान बताया गया कि कौशल महोत्सव को लेकर अब तक 5000 अभ्यर्थियों के द्वारा निबंधन कराया गया है. वहीं 1100 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रोजगार मेला सह कौशल महोत्सव को सामूहिक सहयोग से पूरी तरह सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि महोत्सव में अलग-अलग सेक्टर से 50 कंपनियां शामिल होंगी और इन कंपनियों के माध्यम से 14 हजार अभ्यर्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य है. उम्मीद है कि यह महोत्सव कोडरमा के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि महोत्सव में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के अलावा जनसामान्य को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने जिलेवासियों खासकर युवाओं से इस महोत्सव में शामिल होने की अपील की.

वहीं डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम भारत सरकार के तत्वावधान में किया जा रहा है. उम्मीद है कि यहां के अधिक से अधिक युवा इससे लाभान्वित हों. उन्होंने जिले के युवाओं से महोत्सव में शामिल होने और इसका लाभ उठाने की अपील की. ज्ञात हो कि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से जिले में पहली बार राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के द्वारा जिले में रोजगार मेला सह कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर डीसी रंजन के अलावा डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, भाजपा नेता राजकुमार यादव, बीरेंद्र प्रसाद मेहता व सांसद प्रतिनिधि पप्पू पांडेय आदि मौजूद थे

Also Read: CUJ के जनसंचार विभाग में ‘ई-गवर्नेंस एंड सिटीजन एंगेजमेंट’ पर पुस्तक चर्चा का आयोजन, ऑनलाइन जुड़े कई लोग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel