14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जंगली हाथियों का उत्पात, 5 मकान तोड़े, एक व्यक्ति घायल

गोला : झारखंड में जंगली हाथियों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला में शनिवार की रात कम से कम 5 मकान को तोड़ दिया. गोला वन क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत बाबलोंग एवं जाराहीह गांव में हाथियों के उत्पात के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोला : झारखंड में जंगली हाथियों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया. राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला में शनिवार की रात कम से कम 5 मकान को तोड़ दिया. गोला वन क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत बाबलोंग एवं जाराहीह गांव में हाथियों के उत्पात के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाथियों ने बाबलोंग गांव में नरेश बेदिया के मकान को ध्वस्त कर दिया. मकान में जो भी अनाज रखा था, हाथी उसे खा गया. इसी दौरान मकान के मलबे में दबने से नरेश बेदिया घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक ममता देवी अस्पताल पहुंचीं घायल नरेश बेदिया से मिलीं. विधायक ने चिकित्सकों से कहा कि घायल नरेश को बेतर चिकित्सा सुविधा दें. ग्रामीणों ने बताया कि चार हाथी अचानक एक साथ गांव में पहुंचे. हाथियों ने कच्चे मकानों को ध्वस्त कर दिया.

Also Read: जिला परिषद के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने लोहरदगा में की आत्महत्या

लोगों ने कहा कि संभवत: हाथी भोजन की तलाश में ही गांव में आये थे. हाथियों ने पहले नरेश बेदिया के मकान को ध्वस्त किया और उसमें रखे अनाज खा गये. इसके बाद जाराडीह गांव के अमीर महतो, फेकन महतो, विजय महतो एवं लोबिन महतो के मकान को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

हाथियों का झुंड यहीं नहीं रुका. इन्होंने डोमन बेदिया के ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद वनकर्मियों ने हाथी भगाओ दल के साथ गांव पहुंचकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा एवं मुआवजा की मांग की है.

Also Read: शीर्ष भारतीय तीरंदाज दीपिका और अतनु दास की शादी 30 जून को रांची में, रखा जायेगा इस बात का खास ख्याल

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें