चुनाव आयोग की टीम झारखंड में, जिला स्तरीय स्वीप नोडल पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पदाधिकारियों को बताया कि स्वीप के क्षेत्र में और बेहतर काम कैसे करें. जिलों में पदाधिकारियों को कौन-कौन सी कार्ययोजना बनानी चाहिए, इसके बारे में भी से बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार (13 फरवरी) को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय स्वीप नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इसमें भारत निर्वाचन आयोग से आये स्वीप के निदेशक संतोष अजमेरा ने सभी जिलों से आये स्वीप के नोडल पदाधिकारियों के लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किये जा रहे कार्यों एवं तैयारियों की समीक्षा की.
-
भारत में चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के तौर पर पूरे देश में मनाया जाता है : संतोष अजमेरा
-
जिलों के पदाधिकारियों के अच्छे कार्यों का दूसरे जिलों द्वारा अनुसरण हो : के. रवि कुमार
कार्ययोजना बनाकर लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें
उन्होंने जिलों से आये पदाधिकारियों को बताया कि स्वीप के क्षेत्र में और बेहतर काम किस तरह से कर सकते हैं. जिलों में पदाधिकारियों को कौन-कौन सी कार्ययोजना बनाने की जरूरत है, इसके बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें.
झारखंड से हुई स्वीप की शुरुआत
कार्यक्रम में संतोष अजमेरा ने कहा कि झारखंड से ही स्वीप का आरंभ हुआ. स्वीप आज पूरे देश में चुनाव के प्रति लोगों को सजग करने का माध्यम बन गया है. उन्होंने कहा कि भारत में स्वीप के जरिये निर्वाचन के महत्व के बारे में पेंटिंग, सेल्फी, नाटक, गीत आदि के जरिए प्रचार हुआ है. चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के तौर पर पूरे देश में मनाया जाता है. इस महाआयोजन में स्वीप चार चांद लगा देता है.
Also Read: झारखंड : लोकसभा चुनाव में 21,67,270 युवा मतदाता पहली बार देंगे वोट
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर दुनिया की नजर : अजमेरा
उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इसलिए अन्य देश भी हमारी चुनाव प्रणाली में मतदाताओं, नेताओं एवं निर्वाचन पदाधिकारियों के कार्यों पर नजर रखते है. वे हमारी चुनाव प्रणाली का अनुसरण करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब को सुदृढ़ कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक नागरिकों को अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना है.
बैठक को केवल समीक्षा बैठक न समझें : के रवि कुमार
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आज की इस बैठक को केवल समीक्षा बैठक के तौर पर न लें. यहां आए विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों को नोटडाउन करें एवं अपने जिलों में भी उसका प्रयोग करें.
जिलों के पदाधिकारियों ने दिया प्रेजेंटेशन
इस अवसर पर सभी जिलों से आये पदाधिकारियों द्वारा अपने जिले में चल रहे स्वीप के कार्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. इस पर भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने उनके द्वारा चलाये जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं उचित दिशा निर्देश भी दिए.
Also Read: झारखंड में कब से कब तक हो सकता है लोकसभा चुनाव, आयोग ने दिया ये निर्देश
बैठक में शामिल हुए ये लोग
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से स्वीप के सचिव संतोष कुमार, मुख्य निर्वाचन कार्यालय से अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, संयुक्त सचिव सुबोध कुमार, अवर सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन देव दास दत्ता, भारत निर्वाचन आयोग से स्वीप के एसओ नवीन कुमार यादव के अतिरिक्त राज्य के सभी जिलों से आये जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, स्वीप के नोडल पदाधिकारी, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी एवं सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर उपस्थित रहे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




