28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ईडी ने माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल को 2 नवबंर को फिर किया तलब, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर पूछताछ

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल को एक बार फिर ईडी ने तलब किया है. अगामी 2 नवंबर को साॅल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उन्हें बुलाया गया है. ईडी ने तापस मंडल को तीसरी बार तलब किया है.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य ( Manik Bhattacharya ) के करीबी तापस मंडल (Tapas Mandal) को एक बार फिर ईडी ने तलब किया है. अगामी 2 नवंबर को साॅल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उन्हें बुलाया गया है. ईडी ने उन्हें डीएलड काॅलेजों में भर्ती के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यलय में पेश होने का निर्देश दिया गया है. जहां उनसे कई मुद्दों पर पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में में तापस 20 अक्टूबर को ईडी कार्यालय में पेश हुए थे. ईडी ने तापस मंडल को तीसरी बार तलब किया है.

Also Read: West Bengal : डीएलएड कॉलेजों में भर्ती के लिए किसने दिये कितने रुपये, पता लगा रही ईडी
कई संस्थान से हुआ था वित्तीय लेन-देन 

ईडी ने तापस मंडल के घर और दफ्तर की तलाशी थी . ईडी के मुताबिक तापस मंडल पर कई संस्थान से वित्तीय लेन-देन का आरोप है . अक्टूबर 2018 से अप्रैल 2019 के बीच करीब 530 निजी कॉलेजों व शैक्षणिक संस्थानों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर 50-50 हजार रुपये लिये गये थे. लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की सेवा प्रदान नहीं की गयी. ईडी ने जिन शिक्षण संस्थानों में छापेमारी की थी, संभवत: उनका भी इस संस्थान से संबंध हो सकता है. ईडी इसी बात का पता लगा रही है कि तापस के शिक्षण संस्थानों और ‘मेसर्स एक्योर कंसल्टेंसी सर्विसेस’ के बीच कोई वित्तीय लेन-देन हुआ है या नहीं.

Also Read: तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल पहुंचे ईडी कार्यालय, घंटों हुई पूछताछ
शौभिक भट्टाचार्य के अकाउंट में है करोड़ों रुपये 

तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य के बेटे शौभिक भट्टाचार्य के अकाउंट से 2 करोड़ 64 लाख रुपये कहां से आये इन तथ्यों की भी जांच करेगी ईडी. इसके साथ ही माणिक भट्टाचार्य के घर से लगभग 4000 से अधिक अभ्यार्थियों के शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े दस्तावेज मिले है जिनमें से लगभग 2500 से अधिक लोगों को नौकरियां भी मिल चुकी है ऐसे में इन मुद्दों पर भी ईडी की ओर से जांच की जाएगी. गौरतलब है कि ईडी माणिक भट्टाचार्य से जुड़े सभी तथ्यों को लेकर जांच में जुट गई है. माणिक के करीबी लोगों पर भी ईडी शिकंजा कसने को तैयार है.

Also Read: West Bengal: ईडी हिरासत में ही रहेंगे तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें