36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम : नये साल के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट तैयार, युवाओं में दिख रहा उत्साह

साल के अंतिम दिन सैलानियों से गुलजार रहा बुरुडीह व गालूडीह डैम, खूब हुई मस्ती, होटल और लॉज में आतिशबाजी कर लोगों ने नये साल का स्वागत किया, साल के अंतिम दिन मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतार...

नये साल के स्वागत के लिए घाटशिला और गालूडीह के पर्यटक स्थल तैयार हैं. पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. साल के अंतिम दिन रविवार को घाटशिला के बुरुडीह डैम, गौरीकुंज, सूर्य मंदिर, पांच पांडव व गालूडीह डैम सैलानियों से गुलजार रहा. सबसे अधिक भीड़ बुरुडीह डैम में देखी गयी. यहां वाहनों की कतार लग गयी. हजारों की संख्या में बच्चे, युवा, महिला-पुरुष पिकनिक मनाते देखे गये. बंगाल से आये सैकड़ों सैलानी मस्ती में डूबे रहे. साउंड बॉक्स बजाकर युवा 2023 को विदाई दे रहे थे. वहीं नये साल में जश्न की तैयारी भी शुरू हो गयी. घाटशिला के होटल और लॉज में रविवार रात 12 बजे से विशेष व्यवस्था की गयी. 12 बजते ही आतिशबाजी कर नये साल की खुशियां मनायी गयी. सैलानी नाचते-गाते देखे गये.

गालूडीह डैम में थिरकते रहे सैलानी

गालूडीह डैम साल के अंतिम दिन रविवार को गुलजार रहा. यहां पहुंचे सैलानी थिरकते नजर आये. कोई टेंट लगाकर तो कोई खुले आसमान में पिकनिक का आनंद उठाया. भीड़ को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद रही. झारखंड टाइगर जादूगोड़ा क्लब के सदस्यों ने बताया कि वे लोग अपने साथ इंधन नहीं लाये हैं. लकड़ियों को जलाकर भोजन पका रहे हैं.

पर्यटक स्थलों तक कैसे पहुंचें

घाटशिला के बुरुडीह डैम घाटशिला के फूलडुंगरी से नौ किमी उत्तर दिशा में पहाड़ों के बीच स्थित है. प्राकृतिक छटा और डैम आकर्षण का केंद्र है. वहीं गालूडीह डैम महुलिया चौक हाइवे से एक किमी दक्षिण में है. सुवर्णरेखा नदी पर यह डैम बना है. नदी के दोनों तरफ पिकनिक स्पॉट हैं. गौरीकुंज घाटशिला के दाहीगोड़ा में है. पांच पांडव सुवर्णरेखा नदी के गोपालपुर के पास स्थित है.

साल के अंतिम दिन वैष्णो देवी धाम में लगी कतार

साल के अंतिम दिन उलदा के माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. यहां कतार लगाकर लोग पूजा करते देखे गये. रविवार को भंडारा का भी आयोजन किया गया. शाम में भजन संध्या में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. साल के पहले दिन यहां लोगों का हुजूम उमड़ेगा.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम : तीन साल बाद भी सड़क नहीं, बीमार व गर्भवतियों को खटिया पर ढो रहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें