25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ रमन सिंह के पास 7.07 करोड़ की संपत्ति, 41 हजार की पिस्टल, नहीं है अपनी कार, पत्नी के पास 22.50 लाख का हीरा

Dr Raman Singh Net Worth|डॉ रमन सिंह ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसमें बताया है कि उनके पास 2,92,02,993 रुपए की चल और 4,15,00,000 रुपए की अचल संपत्ति है. लगातार तीन बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन के पास एक पिस्टल, रत्न जड़ित 57 तोला सोना और चार किलो चांदी के सामान हैं.

Dr Raman Singh Net Worth|छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 7.07 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उनके पास अपनी कार नहीं है. यहां तक कि उनकी पत्नी के पास भी कार नहीं है. हां, उनकी पत्नी के पास करीब 235 तोला सोना है, जिसका बाजार मूल्य 1.65 करोड़ (एक करोड़ 65 लाख) रुपए है. डॉ रमन की पत्नी के पास 18 किलो चांदी भी है, जिसकी कीमत 13 लाख रुपए है. उनके पास 7.5 कैरेट का एक हीरा है, जिसका बाजार मूल्य 22.50 लाख (22 लाख 50 हजार) रुपए है. छत्तीसगढ़ बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के बड़े नेता डॉ रमन सिंह पर 21.47 लाख (21 लाख 47 हजार) रुपए की देनदारी भी है. डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 के लिए जो परचा दाखिल किया है, उसमें यह जानकारी दी है. डॉ रमन ने राजनांदगांव से सोमवार (16 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद आए थे.

2.92 करोड़ की चल और 4.15 करोड़ की अचल संपत्ति

डॉ रमन सिंह ने नामांकन पत्र के साथ अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसमें बताया है कि उनके पास 2,92,02,993 रुपए की चल और 4,15,00,000 रुपए की अचल संपत्ति है. इस तरह वह कुल 7,07,02,993 रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. लगातार तीन बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह के पास रत्न जड़ित 57 तोला सोना है, जिसका बाजार मूल्य 50 लाख रुपए है. इनके पास चार किलो चांदी के सामान भी हैं. इसका बाजार मूल्य तीन लाख रुपए है. रमन सिंह एक पिस्टल भी रखते हैं. इसकी कीमत 41 हजार रुपए है. डॉ रमन सिंह के खिलाफ किसी थाने में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

1.42 लाख रुपए नकद, पत्नी के पास 5.59 लाख रुपए

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी डॉ रमन ने शपथ पत्र में खुलासा किया है कि उनके पास 1,42,350 रुपए नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 5,59,070 रुपए और उनके कुटुंब के पास 2,60,165 रुपए हैं. डॉ रमन ने रायपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 21,53,906 रुपए जमा कर रखे हैं, जबकि राजनांदगांव में एसबीआई की गोशाला पारा शाखा में 11,373 रुपए जमा हैं. राजनांदगांव जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित ठाठापुर में 68,093 रुपए, यूको बैंक राजनांदगांव शाखा में 10 हजार रुपए जमा हैं. यूको बैंक में जो 10 हजार रुपए हैं, वह मतदान के लिए है.

Also Read: छत्तीसगढ़ में गरजे अमित शाह, कहा- कांग्रेस फिर सत्ता में आई, तो तुष्टिकरण व वोट बैंक की राजनीति जारी रहेगी

शेयर बाजार में निवेश एवं जीवन बीमा

उन्होंने शेयर बाजार में भी निवेश किया है. आईडीबीआई टैक्स सेविंग बांड में उन्होंने 36,150 रुपए का निवेश कर रखा है, तो एसबीआई मैग्नम गिल्ट फंड में 85,360 रुपए लगाए हैं. उन्होंने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की तीन पॉलिसी ले रखी है. इसका प्रीमियम क्रमश: 41,000 रुपए, दूसरे का 10,000 रुपए और तीसरे का 28,810 रुपए.

डॉ रमन सिंह के नाम है 7.11 एकड़ कृषि भूमि

डॉ रमन सिंह के पास 7.11 एकड़ कृषि भूमि है. वहीं, उनकी पत्नी के नाम ब्यौहारी में 30 एकड़ और सगोना में 0.18 एकड़ कृषि भूमि है. उनके कुटुंब के पास 24.90 एकड़ कृषि योग्य भूमि है. बता दें कि डॉ रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं. वर्ष 2018 में पार्टी ने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार बीजेपी को उम्मीद है कि एक बार फिर उसकी सत्ता में वापसी होगी. छत्तीसगढ़ में दो चरण में सात और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ इलेक्शन : पहले चरण के चुनाव के लिए डॉ रमन सिंह समेत 7 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें