9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5 जुलाई से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करेगा धनबाद नगर निगम, इस चीज की दी जाएगी जानकारी

टूलिप प्रोग्राम के नोडल पदाधिकारी सह सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम में ट्रेनिंग के लिए ऑन लाइन व ऑफ लाइन आवेदन मांगे गये थे. दर्जनों आवेदन आये थे

धनबाद नगर निगम का इंटर्नशिप प्रोग्राम पांच जुलाई से शुरू होगा. 15 डिग्री होल्डर इसके लिए चयनित किये गये हैं. शहर में कैसे कचरा उठता है, कैसे सेग्रिगेशन व डिस्पोजल होता है. इसकी जानकारी दी जायेगी. दो सप्ताह की ट्रेनिंग प्रोग्राम में थ्योरिटिकल व प्रैक्टिकल दोनों तरह से प्रशिक्षण दिया जायेगा. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के टूलिप ( द अरबन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम) के तहत धनबाद नगर निगम में ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है.

15 दिनों के इंटर्नशिप प्रोग्राम के बाद अभ्यर्थियों को एआइसीटीइ का सर्टिफिकेट दिया जायेगा. टूलिप प्रोग्राम के नोडल पदाधिकारी सह सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा ने बताया कि इस प्रोग्राम में ट्रेनिंग के लिए ऑन लाइन व ऑफ लाइन आवेदन मांगे गये थे. दर्जनों आवेदन आये थे. इसका शॉट लिस्ट कर 15 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. दो सप्ताह तक ट्रेनिंग प्रोग्राम में सॉलिट वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी जायेगी. नगर निगम कार्यालय में थ्योरिटिकल ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद सभी अभ्यर्थियों को कांपेक्टर स्टेशन, अंचल स्तर पर सुपरवाइजर के साथ फील्ड में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जायेगी.

आरामोड़-मटकुरिया फ्लाइओवर का 16 को खुलेगा टेंडर

आरामोड़-मटकुरिया फ्लाइओवर का टेंडर इस बार फाइनल होने की उम्मीद है. चौथी बार हुआ टेंडर 16 जुलाई को खुलेगा. टेंडर में जो तकनीकी त्रुटि थी, उसे दूर कर टेंडर निकाला गया है. गौरतलब है कि पांच साल में भी अबतक आरामोड़-मटकुरिया फ्लाइओवर का टेंडर फाइनल नहीं हुआ. कभी डीपीआर में त्रुटि तो कभी विस्थापितों का मामला सामने आया.

2020 में रांची से उच्च स्तरीय टीम आयी. मटकुरिया चेक पोस्ट के पास प्रस्तावित सड़क में तकनीकी फॉल्ट को दूर करते हुए नया डीपीआर बनाया गया. इसके बाद विस्थापितों को लेकर मामला फंस गया. विस्थापितों के लिए आरामोड़ से 300 मीटर दूर एनएच की जमीन को आवंटित कर यह मामला भी सलटा लिया गया. विस्थापितों को बसाने की कवायद भी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel